कोंडली पुल पर कांवड़ शिविर को लेकर आप-भाजपा में टकराव, विधायक पार्षद के बीच हूई नोकझोंक,मामला पहुंचा एसडीएम के पास

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-

पूर्वी दिल्ली के कोंडली पुल के पास कांवड़ शिविर लगाने को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने आ गई हैं। दोनों दलों ने एक ही स्थान पर शिविर लगाने का दावा पेश किया, जिससे गुरुवार सुबह इलाके में राजनीतिक गर्मी और तनाव की स्थिति बन गई.

दरअसल, आम आदमी पार्टी की यूथ विंग की ओर से कोंडली पुल के निकट हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ शिविर लगाने की तैयारी की जा रही थी। स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार ने भूमि पूजन और शिलान्यास कर शिविर की शुरुआत की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसी दौरान भाजपा पार्षद प्रियंका गौतम अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचीं और आपत्ति जताते हुए दावा किया कि उक्त स्थल पर उनकी संस्था को पहले से ही प्रशासन से विधिवत अनुमति प्राप्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने बिना अनुमति के टेंट लगाकर शिविर पर कब्जा कर लिया है, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है.

प्रियंका गौतम ने कहा, हमने कांवड़ सेवा के लिए जगह की कानूनी अनुमति ली है, लेकिन आप विधायक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए राजनीतिक लाभ के लिए कैंप पर कब्जा करना चाहते हैं.

वहीं, विधायक कुलदीप कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, “यह कोई नई बात नहीं है। हमारी यूथ विंग पिछले छह वर्षों से यहां कांवड़ सेवा शिविर लगा रही है और शिवभक्तों की सेवा करती रही है.भाजपा सिर्फ सनातन धर्म की बात करती है, लेकिन जब सेवा का समय आता है तो शिविर को उजाड़ने में लगी रहती है.

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसीपी सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने बताया कि विवाद को लेकर इलाके के एसडीएम को सूचित कर दिया गया है. अब यही तय करेंगे कि शिविर लगाने की वैध अनुमति किसके पास है.

फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.इस बीच भाजपा के मयूर विहार जिला अध्यक्ष बिजेंदर धामा,कोंडली पार्षद मुनेश डेढ़ा भी मौके पर पहुंच गयी हैं और भाजपा कार्यकर्ता वहां नारेबाजी कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों के बीच इस विवाद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि शिवभक्तों की सेवा के नाम पर अब यह स्थान राजनीतिक अखाड़ा बनता दिख रहा है.

More From Author

तेज बारिश के बीच निगम पार्षद संदीप कपूर की तत्परता से कृष्णा नगर में जलनिकासी हुई सुनिश्चित

न्यू अशोक नगर में वेलनेस सेंटर और धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय का हुआ शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *