नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. ऐसे में जब लोग परेशान हाल थे, तभी क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय गोयल खुद सड़कों पर उतर आए और देर रात तक लगातार हालात का जायजा लेते नजर आए. इस दौरान वह ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करते नजर आए.
विधायक संजय गोयल ने दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा , विवेक विहार, झिलमिल कॉलोनी, समेत कई इलाकों का दौरा किया और जहां-जहां जलभराव देखा, वहां तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने ट्रैफिक जाम देखकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ ट्रैफिक जाम खुलवाने में भी सक्रिय भूमिका निभाई.
विधायक ने नगर निगम, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि बारिश कोई नई बात नहीं है. अगर समय से नालों की सफाई हुई होती तो आज लोग इस तरह सड़कों पर फंसे न होते. यह पूरी तरह से लापरवाही का नतीजा है.
संजय गोयल ने कहा मेरे क्षेत्र के लोग परेशान हों और मैं घर बैठा रहूं, यह संभव नहीं है. चाहे दिन हो या रात, जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, मैं मैदान में रहूंगा. मैं अधिकारियों से कह चुका हूं कि हर नाले की तत्काल सफाई कराई जाए और जलनिकासी सुनिश्चित की जाए. मैं खुद अगले कुछ दिन सुबह-शाम क्षेत्रों का निरीक्षण करूंगा.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी भी इलाके में जलभराव की शिकायत रहती है तो लोग सीधे उन्हें या उनके कार्यालय को सूचित करें, वह तुरंत मौके पर पहुंचेंगे.
स्थानीय नागरिकों ने विधायक के इस जमीनी प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि ही जनता की असली आवाज होते हैं।
दिलशाद गार्डन निवासी रेखा शर्मा ने कहा, जब कई अधिकारी फोन नहीं उठा रहे थे, तब संजय गोयल खुद बारिश में भीगते हुए गली में पहुंचे. यह देखकर लगा कि कोई तो है जो जनता की परवाह करता है.
सीमापुरी के व्यापारी नवीन कुमार ने कहा, हर बार बारिश में दुकान के आगे पानी भर जाता है, पर पहली बार किसी विधायक को खुद सड़क पर उतरते देखा. यह बड़ी बात है.
विवेक विहार के एक ऑटो चालक महेश ने बताया, ट्रैफिक में तीन घंटे से फंसा था.
संजय गोयल खुद आकर पुलिस को निर्देश दे रहे थे और रास्ता खुलवाया.नेता ऐसे ही हों तो जनता को परेशानी नहीं हो।”
शाहदरा मेन मार्केट की दुकानदार अंजलि ने कहा, हमारी दुकान में पानी घुस गया था, विधायक जी खुद अंदर आए और निगम को कॉल किया. ऐसे जनप्रतिनिधि को जनता याद रखती है.