नई दिल्ली : शाहदरा इलाके के कड़कड़डूमा के सी.बी.डी. ग्राउंड, प्लाजा टेंट में 7 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है.
यह आयोजन प्रतिदिन शाम 7 बजे से शुरू होगा और भक्तों के लिए भक्ति, संस्कृति और मनोरंजन का अद्भुत संगम लेकर आएगा.
इस महोत्सव का आयोजन श्री गीता जयन्ती समारोह समिति (पंजी.) द्वारा किया जा रहा है. आयोजन समिति ने इस बार विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की है, जिनमें प्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति, भजनों की अमृत वर्षा, झांकियां, रामायण एवं आकर्षक झूले, और दिल्ली-6 के स्वादिष्ट व्यंजनों व चाट के स्टॉल प्रमुख आकर्षण होंगे.
श्री गीता जयन्ती समारोह समिति के संस्थापक व कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार भाटी ने बताया कि “पिछले वर्ष जन्माष्टमी महोत्सव को लोगों ने अपार प्रेम और सहयोग दिया था.
उसी सफलता को देखते हुए इस बार आयोजन और भी भव्य और भक्ति से परिपूर्ण बनाया गया है. हमारा उद्देश्य सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि इसे एक ऐसा आयोजन बनाना है. जहां हर उम्र का व्यक्ति आकर जुड़ाव महसूस करे और श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्षात्कार करे.
राजकुमार भाटी ने यह भी बताया कि आयोजन स्थल पर सुरक्षा, पार्किंग, जलपान और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो. यह महोत्सव पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक रंग भर देगा, जिसमें सभी भक्तों से भागीदारी की अपील की गई है.
राजकुमार भाटी नें बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और पार्किंग का विशेष ध्यान रखा गया है. सुरक्षा के लिए पूरे कार्यक्रम स्थल की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी, पुलिस बल के साथ ही सुरक्षा गार्ड को भी तैनात किया जाएगा.
इसके अलावा पार्किंग का विशेष इंतजाम किया जा रहा है ताकि लोगों को अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए भटकना न पड़े और गाड़ी भी सुरक्षित रहे. वायलेट पार्किंग की भी व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है.