नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक मामूली कहासुनी ने ऐसा भयावह रूप ले लिया जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. यहां 17 साल के एक नाबालिग ने गुस्से में आकर अपने ही पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय किशोर की टीवी के पिक्चर ट्यूब से बेरहमी से जान ले ली.
जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक वारदात शनिवार देर रात तब हुई जब आरोपी नाबालिग ने अपने मोहल्ले के ही रहने वाले किशोर से उसके जीजा के बारे में कुछ पूछा. मृतक किशोर ने जो जवाब दिया, उसे आरोपी ने झूठ समझा और खुद को अपमानित महसूस करते हुए आपा खो बैठा.
पहले दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई, इसके बाद आरोपी पास ही स्थित एक कबाड़ की दुकान में घुसा और वहां रखे एक पुराने टीवी का पिक्चर ट्यूब उठाकर तोड़ दिया. फिर उसी ट्यूब के धारदार शीशे को सीधा किशोर के सीने में घोंप दिया.
रक्त से लथपथ हालत में परिजनों ने किशोर को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां इसरती बेटे की मौत से सदमे में हैं. बेसुध हालत में उन्होंने कहा अगर मेरे बेटे से कोई गलती हुई थी तो उसका हाथ-पांव तोड़ देता, लेकिन उसका सीना छलनी क्यों किया? अब मैं किसके सहारे जिऊंगी
मृतक की नानी रबीसा की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. उन्होंने कांपती आवाज़ में कहा, “उसके सामने टीवी का पिक्चर ट्यूब तोड़ा गया और उसी से मेरे पोते को मार दिया गया. मेरे बच्चे ने जाते-जाते बस यही कहा – नानी, मैं नहीं बचूंगा.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि उसकी पहचान और फरारी की दिशा साफ हो सके. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है.