नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित डबल स्टोरी स्कूल में एक विशेष वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय निगम परिषद पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष संदीप कपूर, शिक्षा निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर राजीव मौर्य, जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा, नवनियुक्त कृष्णा मंडल अध्यक्षा पूजा चौरसिया, एमसीडी के प्रतिनिधि सुनील कुमार सहित अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूली बच्चों के अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से स्कूल के विकास को लेकर सुझाव लिए गए. जिनमें शिक्षा की गुणवत्ता, स्वच्छता, सुरक्षा और अतिरिक्त सुविधाओं को लेकर रचनात्मक विचार सामने आए इसके पश्चात बच्चों द्वारा सूखे और गीले कूड़े को अलग करने की प्रक्रिया पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई. जिसमें पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया गया.
इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिससे बच्चों के मनोबल में उत्साहजनक वृद्धि हुई समारोह के अंत में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
जिसमें स्कूली अध्यापिकाओं, नव नियुक्त मंडल पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
इस अवसर पर निगम पार्षद संदीप कपूर ने कहा,.पर्यावरण संरक्षण सिर्फ एक दिन का अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए बच्चों में यदि यह भाव बचपन से ही विकसित हो तो आने वाली पीढ़ियां एक हरित और स्वच्छ भारत का सपना साकार कर सकती हैं. हम सबकी सामूहिक भागीदारी से ही विद्यालय और समाज दोनों का सर्वांगीण विकास संभव है.
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग का संकल्प लिया.