सीलमपुर में दर्दनाक घटना: नाले में कूदी महिला की इलाज के दौरान मौत, लोगों ने बचाया पर नहीं बची जान

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :
यमुनापार के सीलमपुर इलाके में शनिवार दोपहर उसे वक्त अफ़रातरी मच गई जब एक महिला ने अचानक नाले में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने जैसे ही महिला को नाले में गिरते देखा, तुरंत बिना समय गंवाए रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े.

लोगों की तत्परता से महिला को नाले से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और तुरंत नजदीकी जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हालांकि स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद महिला की जान नहीं बचाई जा सकी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

महिला की पहचान और उसके नाले में कूदने के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया की थाना सीलमपुर को इस बाबत सूचना दोपहर के समय मिली थी. डीसीपी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि
जांच अधिकारी मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला काफी परेशान नजर आ रही थी और अचानक ही नाले में कूद गई.एक स्थानीय दुकानदार अकरम ने बताया, हमने देखा कि वह महिला चुपचाप आकर रेलिंग के पास खड़ी हुई और अचानक नाले में कूद गई. हमने शोर मचाया और कुछ लड़कों ने तुरंत उसे बाहर निकाला.बहुत दुख की बात है कि उसकी जान नहीं बच सकी।

फिलहाल पुलिस मृतका के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है ताकि घटना की पृष्ठभूमि को समझा जा सके. पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. महिला की पहचान के बाद ही उसके आत्महत्या करने के कारणों का पता चल पाएगा.

वहीं कुछ लोगों ने नाले को भी ढकने की मांग उठाई है उनका कहना है कि आए दिन नाले में गिरने से लोगों की मौत होती है ऐसे में इस नाले को ढक दिया जाए

More From Author

आनंद विहार के श्री राम मंदिर परिसर में 6 जुलाई को आयोजित होगा रक्तदान शिविर, अपर्णा गोयल ने की नागरिकों से बड़ी संख्या में भागीदारी की अपील

कृष्णा नगर के डबल स्टोरी स्कूल में वृक्षारोपण और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *