नई दिल्ली: – राजधानी दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल गोयल ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि कोविड वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से सावधान रहें.
उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवेस्कुलर डिजीज (NIC) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की संयुक्त मल्टीसेंट्रिक स्टडी का हवाला देते हुए कहा कि वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई सीधा संबंध नहीं पाया गया है.
विधायक अनिल गोयल ने स्पष्ट किया कि हार्ट अटैक के पीछे असली वजहें जेनेटिक फैक्टर, अस्वस्थ जीवनशैली, पहले से मौजूद बीमारियाँ और कमजोर इम्युनिटी होती हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह का हिस्सा न बनें और वैज्ञानिक तथ्यों पर भरोसा करें.
अनिल गोयल ने यह भी दोहराया कि कोविड वैक्सीन सुरक्षित है और इसने लाखों लोगों को गंभीर संक्रमण से बचाया है. उन्होंने लिखा कि “कृपया कोविड वैक्सीन को लेकर किसी भी गलतफहमी या अफवाह का हिस्सा न बनें.
वैक्सीन सुरक्षित है और यह हमें गंभीर संक्रमण से बचाने में कारगर रही है।”
इस पोस्ट के ज़रिए विधायक गोयल ने खासकर सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रामक प्रचार के प्रति जनता को सतर्क किया और मेडिकल संस्थाओं के शोध पर विश्वास रखने की अपील की.
आपको बता दें की हाल ही में लगातार हो रही अचानक मौत को लेकर लोगों में डर और भरम की स्थिति बनी हूई है. लोगों मैं भरम है कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद इस तरीके की अचानक मौत के मामले सामने आए हैं. हालांकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवेस्कुलर डिजीज (NIC) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की संयुक्त मल्टीसेंट्रिक स्टडी में इस तरीके के आरोपों की पुष्टि नहीं हूई है. इस रिसर्च से साफ हुआ है कि कोरोना की वैक्सीन लगाने से हार्ट अटैक का खतरा नहीं बढ़ा रहा है.ऐसे में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.