नई दिल्ली: विश्वास नगर में निर्माणाधीन इमारत में करंट लगने से मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में बुधवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत में करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गली नंबर 2 में उस समय हुआ जब मजदूर इमारत में निर्माण सामग्री लोड करने का कार्य कर रहे थे.मृतक की पहचान 30 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है, जो बिहार के सहरसा जिले का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, हादसा बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे उस समय हुआ जब बबलू अन्य मजदूरों के साथ लिफ्ट की सहायता से मसाला (रेती-सीमेंट मिश्रण) ऊपर भेजने का काम कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बबलू नीचे से मसाला लोड कर रहा था तभी उसे अचानक तेज करंट का झटका लगा. वह लिफ्ट की लोहे की तार से चिपक गया जिससे करंट पूरे सिस्टम में फैल गया.
बगल में कार्यरत मजदूर दीप ने बताया कि जैसे ही बबलू को झटका लगा, वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा.साथ काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत बिजली की सप्लाई काटी और लकड़ी की सहायता से उसे तार से अलग किया.घायल अवस्था में उसे तुरंत पास के नीति अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही थाना फर्श बाजार की पुलिस मौके पर पहुंची. एसएचओ अजय करण शर्मा और शाहदरा जिले की एडिशनल डीसीपी-1 नेहा यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक व क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया. प्रारंभिक जांच के बाद शव को हेडगेवार अस्पताल भेजा गया, जहां से बाद में सब्जी मंडी मोर्चरी में रखा गया.
बताया जा रहा है कि बबलू दिल्ली में अकेला रहकर मजदूरी करता था और अपनी मेहनत की कमाई से गांव में अपने बूढ़े माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चों का भरण-पोषण करता था। घटना के बाद झिलमिल कृष्णा मार्केट में रहने वाले मजदूरों के बीच शोक का माहौल है.
आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और सुरक्षा उपायों की कमी पर नाराजगी जताई.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और बिल्डिंग निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है. मजदूरों ने आरोप लगाया है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
फिलहाल पुलिस विधिक कार्रवाई के तहत आगे की प्रक्रिया में जुटी है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के दिल्ली पहुंचने के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा.