कृष्णा नगर में सोलर मेला आयोजित, स्वच्छ ऊर्जा अपनाने का दिया संदेश

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-
दिल्ली के कृष्णा नगर में शनिवार शाम 5 बजे बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड नें ‘सोलर मेला’ का आयोजन किया गया.

यह कार्यक्रम पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर रूफटॉप सिस्टम की उपयोगिता और सरकारी सब्सिडी से मिलने वाले लाभों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया था.

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. अनिल गोयल और क्षेत्रीय पार्षद संदीप कपूर मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लेकर सोलर एनर्जी से जुड़ी जानकारी प्राप्त की.

इस अवसर पर Confederation of East Delhi RWA के अध्यक्ष रोहित अरोड़ा एवं उनकी पूरी टीम सक्रिय भूमिका में नजर आई. रोहित अरोड़ा ने क्षेत्र में जगह-जगह सोलर कैम्प आयोजित करवाए और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक किया. इस नुक्कड़ नाटक में राम नगर से प्रधान राजेश गेरा और बीएसईएस कृष्ण नगर से नितीश नें भी हिस्सा लिया.

कृष्णा नगर क्षेत्र की सभी आरडब्ल्यूए इस आयोजन में शामिल रहीं और उन्होंने पर्यावरण हित में इस पहल का समर्थन किया. मेले में आए विशेषज्ञों ने सौर ऊर्जा से जुड़े तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी और सरकार की सब्सिडी योजनाओं की जानकारी साझा की.

डॉ. अनिल गोयल ने कहा, “सौर ऊर्जा स्वच्छ और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री श नरेंद्र मोदी जी की यह योजना न केवल बिजली बिल में राहत देगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी. सोलर एनर्जी पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में जनता को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।” उन्होंने कृष्णा नगर के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह लोग सोलर एनर्जी को लेकर आगे आए आए. सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाए.

पार्षद संदीप कपूर ने भी कार्यक्रम को सराहते हुए कहा, “हमारा प्रयास है कि कृष्णा नगर क्षेत्र में अधिक से अधिक घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगे और लोग सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ लें.यह ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम है.
कार्यक्रम में उपस्थित बीएसईएस के अधिकारियों ने बताया कि इच्छुक नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सोलर सिस्टम के लाइव मॉडल भी प्रदर्शित किए गए, जिससे लोगों को तकनीकी जानकारी भी दी गई.

स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और बताया कि वे अब पारंपरिक बिजली पर निर्भरता घटाकर सौर ऊर्जा अपनाने को तैयार हैं. कई लोगों ने कहा कि वह जल्द ही इसके लिए आवेदन करेंगे.

More From Author

दिल्ली पूर्वी जिले की एएटीएस टीम ने शातिर वाहन चोर को दबोचा

यमुनापार में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 83 बांग्लादेशी को हिरासत में लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *