नई दिल्ली :
पूर्वी जिला की एएटीएस टीम ने वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर वाहन चोरी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 19 वर्षीय टिंकल राजपूत के रूप में हुई है, जो गाजीपुर डेयरी फार्म इलाके का निवासी है.पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई एक स्कूटी सहित कुल चार दोपहिया वाहन बरामद किए हैं.
डीसीपी अभिषेक धानिया ने 26 जून को मधु विहार थाने में दर्ज एक ई-एफआईआर के आधार पर स्कूटी चोरी की सूचना मिली थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई राकेश, एएसआई अर्जुन, एएसआई अजीत, एएसआई अजय और हेड कांस्टेबल कौशेंदर की विशेष टीम बनाई गई, जिसकी निगरानी इंस्पेक्टर पवन यादव ने की। टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी की पहचान कर ली.
इसके बाद पुलिस टीम ने गाजीपुर थाना क्षेत्र में जाल बिछाकर आरोपी को स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में टिंकल राजपूत ने स्कूटी चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि वह पहले भी कई वाहन चुराकर बेच चुका है.
उसकी निशानदेही पर फर्श बाजार, मयूर विहार और मंडावली थानों में चोरी की गई तीन और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं.
पुलिस के अनुसार आरोपी बेरोजगार है और अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए वाहन चोरी करता था। वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से वाहन चोरी कर खुद इस्तेमाल करता या फिर उन्हें बेच देता था.
अभी तक आरोपी के खिलाफ चार एफआईआरों का खुलासा हो चुका है और उससे जुड़े अन्य मामलों की जांच जारी है.
पुलिस अधिकारी का मानना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से कई और मामले का खुलासा होगा. डीसीपी अभिषेक धनिया ने AATS के कार्यों की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि एएटीएस की टीम के सार्थक प्रयास से यह सफलता मिली है.