सुरेंद्र सिंह
नई दिल्ली :- यमुनापार के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित रानी गार्डन इलाके में शुक्रवार देर रात मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. स्कूटी टच की मामूली घटना पर भड़के लड़कों ने 21 वर्षीय युवक यश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं यश के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था
जानकारी के मुताबिक, यश की स्कूटी गली में खड़े लड़के से हल्के से टकरा गई थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े के दौरान लड़कों ने अचानक चाकू निकाला और यश पर पीछे से ताबड़तोड़ वार कर दिए.
गंभीर रूप से घायल यश को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुट गई हैं
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. यश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने आरोपियों के घर में लगे ताले को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात संभालते हुए लोगों को किसी तरह शांत कराया.
इलाके के लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदातों से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल है. लोग देर रात बाहर निकलने से भी हिचकिचा रहे हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
यश की असमय मौत ने पूरे मोहल्ले को ग़मगीन कर दिया है
परिजन बदहवास हैं और उन्हें अब सिर्फ न्याय का इंतजार है.