नई दिल्ली: गांधी नगर थाना क्षेत्र में कपड़े की डिलीवरी देने जा रहे युवक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को स्थानीय नागरिक की सूझबूझ और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते गिरफ्तार कर लिया गया.
इस कार्रवाई में 60 हजार की लूटी गई रकम भी बरामद की गई है.
प्रशांत गौतम, डीसीपी (शाहदरा) ने बताया कि 18 जून की रात करीब 10:05 बजे शाहजाद नामक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि वह अशोक गली, गांधी नगर में कपड़े की एक गठरी कंधे पर लेकर सप्लाई देने जा रहा था.
जब वह शिव साईं गारमेंट्स के पास पहुंचा, तो तीन युवकों ने उसे घेर लिया. एक ने सामने से रोक लिया, दूसरे ने धक्का दिया और तीसरे ने उसकी जींस की जेब से 1 लाख रूपये निकाल लिए.
शाहजाद ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया और स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित का बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू की.
प्रशांत गौतम ने बताया कि जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे आरोपियों की पहचान की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम विक्की (21 वर्ष), निवासी तीर्थ नगर, नबी करीम और सुमित उर्फ कांटे (28 वर्ष), निवासी बस्ती जुलाहन, सदर हैं.
सुमित एक आदतन अपराधी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूट की रकम में से 35,000 सुमित और 25,000 विक्की से बरामद किए हैं.
दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है
इस मामले की जांच में एसआई विकास कुमार, एएसआई हरबीर बलियान, हेड कांस्टेबल राहुल चौधरी, अमन बंसल और विनय की अहम भूमिका रही.
प्रशांत गौतम ने बताया कि यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस की तत्परता का परिणाम है, बल्कि समाज की सतर्कता और सहयोग की मिसाल भी है.मामले में आगे की जांच जारी है.