नई दिल्ली :- दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र स्थित जग प्रवेश चंद्र (JPC Hospital ) अस्पताल में भर्ती एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद अब उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले में पहले ही थाना न्यू उस्मानपुर में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा चुका है, लेकिन अब पीड़िता की मृत्यु के बाद केस में गंभीर धाराएं जोड़े जाने की संभावना है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया की 21 जून को एक युवती को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 23 जून को जब वह वार्ड से बाहर निकली, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.
घटना के बाद युवती की हालत बिगड़ने पर उसे जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार देर शाम उसकी मौत हो गई.
वही इस मामले में आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी वारदात के वक्त तट पर विशेष अस्पताल में भर्ती था.
प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई थी, लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.
इस घटना ने अस्पताल परिसर में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल यह उठता है कि एक सरकारी अस्पताल में, जहां मरीज अपने इलाज के लिए भरोसे के साथ आते हैं, वहां उनके साथ इस तरह की वारदात कैसे हो सकती है? क्या अस्पताल प्रबंधन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा नहीं थी? न तो सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से अपराध रोका जा सका और न ही स्टाफ की सतर्कता ने किसी मदद की.
स्थानीय लोगों का कहना है की दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए, अस्पतालों में महिला मरीजों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जाएं, और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.