शाहदरा में भाजपा द्वारा ‘आपातकाल स्मृति दिवस’ पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह आयोजित

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- भाजपा शाहदरा ज़िला की ओर से बाल मंदिर स्कूल में ‘आपातकाल स्मृति दिवस’ के अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में उन सभी नागरिकों और नेताओं को श्रद्धांजलि और सम्मान अर्पित किया गया. जिन्होंने 1975 के आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी और कांग्रेस सरकार के तानाशाही रवैये का विरोध किया था और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष किया था.

मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व सांसद  दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि 25 जून 1975 को घोषित आपातकाल कोई राष्ट्रीय संकट नहीं था, बल्कि यह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सत्ता बचाने की साजिश थी. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा अपने चुनाव को अवैध ठहराए जाने के बाद ‘आंतरिक अशांति’ का बहाना बनाकर अनुच्छेद 352 का दुरुपयोग किया. गौतम ने बताया कि न्यायमूर्ति एच.आर. खन्ना ने सरकार के खिलाफ एकमात्र फैसला सुनाया और इसकी सजा उन्हें यह मिली कि उन्हें देश का मुख्य न्यायाधीश नहीं बनने दिया गया.

गौतम ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने संविधान की आत्मा को कुचलते हुए लोकतंत्र को तानाशाही में बदल दिया था.

प्रेस की आज़ादी को रौंदा गया, मीडिया पर सेंसरशिप लगाई गई, और पत्रकारों को जेल में ठूंसा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा आज भी जातिवाद, तुष्टिकरण और परिवारवाद पर आधारित है.

पूर्व महापौर  जयप्रकाश (जेपी) ने कहा कि आपातकाल के दौरान संजय गांधी जैसे गैर-संवैधानिक व्यक्ति भी देश की नीतियों पर निर्णय लेने लगे थे, जिससे लोकतंत्र की मूल भावना को आघात पहुंचा. इस अवसर पर सभी लोकतंत्र सेनानियों का पारंपरिक हिमाचली टोपी, छाता और शॉल भेंट कर अभिनंदन किया गया.

भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक मदनलाल गाबा ने कहा कि काले कानून ‘मिसा’ के तहत एक लाख से अधिक नागरिकों को बिना मुकदमा जेल में डाला गया. इनमें जयप्रकाश नारायण, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह जैसे प्रमुख नेता शामिल थे. उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता बचाने के लिए संविधान में 39वां और 42वां संशोधन कर लोकतंत्र को पूरी तरह कमजोर करने का प्रयास किया था.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, पूर्व महापौर जयप्रकाश (जेपी), शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक मदनलाल गाबा, प्रदेश मंत्री सारिका जैन, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, विधायक संजय गोयल, वरिष्ठ नेता अनिल गोयल, ज़िला प्रवक्ता ऐडवोकेट भारत गौड़, साउथ ज़ोन चेयरमैन रामकिशोर शर्मा, महेंद्र आहूजा, मंडल अध्यक्ष वैभव मेहरा, गीता शर्मा, विजय शर्मा, कार्यक्रम संयोजक रोमेश गुप्ता, अपर्णा गोयल, अशोक आहूजा, निर्मल जैन, पार्षद रमेश गर्ग समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व नागरिक

More From Author

शाहदरा में जनसुनवाई : विधायक संजय गोयल ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा

प्रीत विहार के गुफा वाले मंदिर के पास मिले रहस्यमयी शव मामले में पुलिस ने किया चौका देने वाला खुलासा, कैब ड्राइवर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *