नई दिल्ली :- शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्रीय विधायक संजय गोयल ने जनता की समस्याएं सीधे तौर पर सुनीं और उनके निवारण का आश्वासन दिया. यह जनसुनवाई जिला अधिकारी ऋषिता गुप्ता के देख रेख में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इनमें बीएसईएस, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली पुलिस और अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल थे.स्थानीय निगम पार्षद पंकज लूथरा और निगम पार्षद बहन प्रीति भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं.
इस जनसुनवाई का उद्देश्य जनता की बुनियादी समस्याओं को जानना और प्रशासनिक स्तर पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था.
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने जलापूर्ति, सीवर जाम, जलभराव, टूटी सड़कें, स्ट्रीट लाइट खराबी, पेड़ों की छटाई, कूड़ा प्रबंधन जैसी विभिन्न समस्याएं उठाईं. शिकायतों को लिखित रूप में विधायक संजय गोयल और विभागीय अधिकारियों को सौंपा गया.
विधायक संजय गोयल ने जनसमस्याएं सुनने के बाद मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और समस्याओं के शीघ्र समाधान की बात कही.
उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा ताकि लोगों को बार-बार शिकायत न करनी पड़े.
मीडिया से बातचीत में विधायक गोयल ने कहा कि क्षेत्र की जनता पिछली सरकारों की निष्क्रियता से त्रस्त है और उनकी समस्याएं अधिकतर छोटी व समाधान योग्य हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की हर शिकायत पर कार्रवाई होगी और पारदर्शिता के साथ समस्या समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का यह संयुक्त प्रयास जनता के विश्वास को मजबूत करेगा.
इस जनसुनवाई के माध्यम से न केवल प्रशासन और जनता के बीच संवाद स्थापित हुआ, बल्कि समाधान की दिशा में एक ठोस पहल भी हुई. विधायक गोयल ने यह भी स्पष्ट किया कि जनसुनवाई का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा ताकि जनता की हर समस्या समयबद्ध तरीके से हल हो सके.