नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर 19 साल की लड़की की 5 मंजिले मकान से फेक कर हत्या कर दी गयी.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है .
आरोप है कि दूसरे समुदाय के लड़के ने लड़की के शादी करने से इनकार करने पर छत से धक्का दे दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिवार और क्षेत्र के लोगों में रोष है . भाजपा विधायक इसे लव जिहाद बता रहे हैं.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 8:30 बजे ज्योति नगर थाने में एक लड़की के छत से गिरने की सूचना मिली सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अशोक नगर इलाके स्थित घटनास्थल पर पहुंची तब तक लड़की के पिता गंभीर रूप से घायल हालत में लड़की को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कर चुके थे.
डीसीपी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई . जांच के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई है.
वहीं सोमवार देर रात इलाज के दौरान घायल लड़की की अस्पताल में मौत हो गई . मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सब सौंप दिया गया. पीड़िता की मौत के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही काफी तादाद में लोग पीड़ित परिवार के समर्थन में उतर आए. कई हिंदूवादी नेता भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल्कि तैनाती की गई, हालात न बिगड़े इसके लिए अर्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है.
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि आरोपी लड़का तौफीक पीड़ित लड़की के लड़की के घर के पास ही रहता था और मजदूरी का काम करता था . सोमवार सुबह को लड़की के घर आया, बुरका पहन कर छत पर गया . वहा किसी बहाने से लड़की को भी बुलाया.आरोप है कि वहां लड़के ने लड़की पर शादी करने का दबाव बनाया लड़की के मना करने पर उसने छत से धक्का दे दिया .
वही इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक जितेंदर महाजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस पूरी घटना को लव जिहाद बताया.
उन्होंने कहा कि इस तरीके की हरकत देश में नहीं पूरे विश्व में चल रहा है. अशोक नगर में भी यही घटना सामने आई है लड़का लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था इंकार करने पर उसने छत से नीचे फेंक दिया . इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई . उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को जागरूक करना चाहिए ताकि बच्ची जिहादी मानसिकता के लोगों की जाल में न फंसे.