घोड़े नें ली बाइक सवार युवक की जान, घोड़े की लात के बाद सड़क पर गिरा, पीछे से आई बस ने कुचला

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एक दर्दनाक हादसे में आमिर नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया हैं और जांच शुरू कर दी गयी गई.

हादसा शनिवार शाम तक़रीबन 4 बजे जीटी रोड पर कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आमिर बस अड्डा सीमापुरी की ओर बाइक से जा रहा था. आमिर के आगे एक घोड़ा बग्गी चल रही थी. जैसे ही वह घोड़े के पास पहुंचा. घोड़े ने उसे लात मार दी. जिससे आमिर असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया.

अभी वह संभल भी नहीं पाया था कि पीछे से दिल्ली सरकार की तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आमिर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जीटी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे की असली वजह क्या रही हैं.

फिलहाल बस चालक और बग्गी मालिक को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है आमिर की अचानक हुई इस दर्दनाक मौत ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच जारी है. इस बात की जांच भी की जा रही है कि क्या बाजी को चलने की जीटी रोड पर इजाजत है.

More From Author

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा शाहदरा ज़िला नें आयोजित किया भव्य कार्यक्रम

लायन्स क्लब दिल्ली किरण नि:शुल्क दे रहा है कंप्यूटर ट्रेनिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *