नई दिल्ली : दिल्ली के शाहदरा ज़िले में 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया. इस अवसर पर ज़िले के 18 मंडलों में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें हज़ारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और मण्डल अध्यक्षों ने सहभागिता निभाई.
भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक गाबा ने योग दिवस पर कहा कि यह दिन मात्र उत्सव नहीं, बल्कि भारत की उस शाश्वत परंपरा का प्रतीक है, जिसने पूरी दुनिया को आरोग्यता और मानसिक शांति का मार्ग दिखाया है.
उन्होंने कहा कि योग कोई साधारण कसरत नहीं, बल्कि शरीर, मन और आत्मा की समरसता का विज्ञान है. आज की तनावपूर्ण जीवनशैली में योग संजीवनी का कार्य करता है.
भाजपा ज़िला प्रवक्ता ऐडवोकेट भारत गौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग को मिली वैश्विक पहचान की सराहना की. उन्होंने कहा कि 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री के प्रयासों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया, जिसे 177 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ. आज न्यूयॉर्क से लेकर नैरोबी तक और टोक्यो से ट्रिनिडाड तक योग ‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ का प्रतीक बन चुका है.
पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र आहूजा ने कहा कि योग सिर्फ एक दिन का अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन की दिनचर्या में इसका समावेश जरूरी है। जब तन और मन दोनों स्वस्थ होंगे, तभी समाज और राष्ट्र भी सशक्त बनेंगे.
इस अवसर पर ज़िला प्रभारी संदीप मल्होत्रा , डॉ. अनिल गुप्ता, सह प्रभारी कृष्ण शर्मा, विधायक अभय वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, संजय गोयल, डॉ. अनिल गोयल, सुशील तिवारी, योग दिवस संयोजक गुंजन गुप्ता, सह संयोजक राकेश गहलोत और चमन भारद्वाज, महेंद्र जैन समेत कई गणमान्य नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इसका इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय नागरिकों नें भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में शामिल लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.