यमुनापार के इन जगहों पर होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यमुना पार के अलग-अलग इलाके में योग्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर पुख्ता तैयारी की गई है. इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद है. बड़े कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की भी तैनाती की जाएगी. इसके साथी यातायात प्रभावित न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष तौर पर तैनात रहेंगे.

यमुना वाटर स्पोर्ट्स क्लब में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य कार्यक्रम

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके के यमुना वाटर स्पोर्ट्स क्लब में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा .दिल्ली सरकार के मंत्री व स्थानीय विधायक कपिल मिश्रा ने यमुना वाटर स्पोर्ट्स क्लब में तैयारी का शुक्रवार सुबह 11:00 बजे निरीक्षण किया .

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि यमुना वाटर स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार सुबह 5:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी हो गई है . लोगों से अपील है कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले.

मयूर विहार फेस 3 के स्मृति वन में भी होगा योग कार्यक्रम

मयूर विहार फेस 3 के स्मृति वन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. स्थानीय निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्मृति वर्ग में शनिवार सुबह 5:00 से योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों को फ्री में शर्ट दी जाएगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. जिसका रजिस्ट्रेशन होगा उसे ही टी-शर्ट मिल पाएगा.

इसके अलावा सूरजमल विहार के यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

इसके साथ ही यमुनापार की अलग-अलग कॉलोनी और सोसाइटी में भी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से योगी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोगों का कहना है कि वह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं जो उन्होंने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा और उन लोगों में योग करने की प्रेरणा ज्याई.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कृष्णा नगर के डबल स्टोरी निगम स्कूल में लगेगा योग शिविर

कृष्णा नगर क्षेत्र में भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर स्थानीय जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यह शिविर सुबह 6:30 बजे से डबल स्टोरी निगम स्कूल के पास मल्टीलेवल पार्किंग मैदान में आयोजित होगा.

स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर ने बताया कि यह शिविर केवल योग के अभ्यास का माध्यम नहीं बल्कि एक सामूहिक संकल्प है कि हम सब मिलकर स्वस्थ और तनावमुक्त जीवन की ओर बढ़ें उन्होंने कहा “योग केवल शरीर नहीं, मन और आत्मा का संतुलन है और आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में इसकी आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है”

संदीप कपूर ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस योग शिविर में भाग लें और अपने परिवार के साथ स्वस्थ जीवन की शुरुआत करें इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. अनिल गोयल, मंडल अध्यक्ष राजेश चड्डा और संयोजक विराग जैन भी मौजूद रहेंगे

अगर आपके आसपास अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है तो इसकी सूचना कमेंट में दे

More From Author

पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ ने अवैध शराब तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा

मेयर राजा इकबाल सिंह ने निगम विद्यालय के बच्चों के साथ किया योग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *