पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ ने अवैध शराब तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. आरोपी के कब्जे से 500 क्वार्टर देसी अवैध शराब (संतरा देसी शराब – केवल हरियाणा में बिक्री हेतु) बरामद की गई है, जिसकी मात्रा लगभग 90 लीटर बताई जा रही है.

डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया की हेड कांस्टेबल विनीत, हेड कांस्टेबल विशाल और कांस्टेबल राजीव की टीम ने अंजाम दिया.

जो इंस्पेक्टर जितेन्द्र मलिक के नेतृत्व और एसीपी ऑपरेशंस पवन कुमार के मार्गदर्शन में गठित की गई थी.

टीम 19 जून की दोपहर टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी कल्याणपुरी-गाजीपुर नाला रोड पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रिक्शे पर काले शीट से ढंके हुए कार्टन ले जाते देखा गया.

पुलिस को देख वह संदिग्ध व्यक्ति छिपने की कोशिश करने लगा जिस पर संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की लेकिन वह टालमटोल करता रहा.

तलाशी के दौरान जब बोरी को खोला गया तो उसमें देशी शराब की बोतलें पाई गईं. तुरंत उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी रामकुमार के रूप में हुई हैं.

पूछताछ में रामकुमार ने बताया कि वह एक मजदूर है लेकिन आर्थिक तंगी और मजदूरी की अनियमित आय के कारण उसने अवैध शराब की तस्करी शुरू की.

शहरों में सस्ती शराब की बढ़ती मांग और आसानी से पैसा कमाने की लालच में वह इस काम में लिप्त हो गया.

आरोपी के खिलाफ कल्याणपुरी थाने में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पूर्वी जिला पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध शराब की बिक्री, भंडारण या तस्करी से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अपने नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में जनसहयोग बेहद जरूरी है ताकि समाज को नशे के जहर से बचाया जा सके.

More From Author

इंद्रप्रस्थ विस्तार सहकारी आवास सोसायटीज महासंघ के “सहकारी संवाद” कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा हुए शामिल, महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

यमुनापार के इन जगहों पर होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *