यमुनापार समाचार: आज की खबर बस एक क्लीक पर

Yamunapaar Desk

सड़क पर मालवा फेंकने वाले ट्रैक्टर चालक को विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने पहुंचाया हवालात

वेस्ट विनोद नगर इलाके में सड़क किनारे मालवा फेंक रहे ट्रैक्टर चालक को पड़कर विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने पुलिस के हवाले कर दिया.
विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने शनिवार शाम 6:00 बजे बताया कि एक तरफ जहां दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार क्षेत्र में सफाई अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग सड़कों पर मालवा और पूरा डालकर गंदगी फैला रहे हैं. उन्होंने एक ट्रैक्टर चालक को पड़कर पुलिस के हवाले किया है जो सड़क पर मालवा डाल रहे थे.

भाजपा पार्षद संदीप कपूर की अपील कूड़ा को कूड़ेदान या टिपर में डालें

कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर ने दुकानदारों से कूड़ा को कूड़ेदान या टिपर में डालने की अपील की है. दरअसल शनिवार दोपहर 12:00 जब संदीप कपूर कृष्णा नगर के लाल क्वार्टर में साफ सफाई की निरीक्षण के दौरान पाया कि. क्षेत्र के दुकानदार कूड़ा को अपने दुकान के सामने फेंक देते हैं. इसे देखते हुए संदीप कपूर ने दुकानदारों और क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि कूड़े को कूड़ेदान या टिपर में डालने की अपील की हैं.

विधायक रविकांत ने मयूर विहार फेस 1 में पानी की नई पाइपलाइन डालने के कार्य का शिलान्यास किया

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 इलाके में पानी की नई पाइपलाइन डालने के कार्य का विधायक रविकांत ने शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और क्षेत्र के लोग मौजूद थे.
शिलान्यास के बाद रविकांत ने कहा कि मयूर विहार फेस 1 में पुरानी लाइन जर्जर हो गई है. जिससे पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही है. लोगों की मांग पर क्षेत्र में पानी की पुरानी पाइपलाइन को बदलकर नई पाइप लाइन डाली जाएगी ताकि क्षेत्र में पानी की समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाए.

अनारकली वार्ड के जगतपुरी इलाके में सड़क निर्माण कार्य का पार्षद ने किया निरीक्षण

अनारकली वार्ड की निगम पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने शनिवार दोपहर 2:00 बजे जगतपुरी इलाके में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि जगत पुरी इलाके में सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई थी. उनके फंड से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

शाहदरा विधानसभा के विधायक ने दिलशाद गार्डन के पार्क का किया निरिक्षण

शाहदरा विधानसभा के विधायक संजय गोयल ने शनिवार दोपहर 2:00 बजे दिलशाद गार्डन के पार्क का निरीक्षण किया. दौरान उनके साथ अधिकारी और क्षेत्र के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान आरडब्ल्यूए पदाधिकारी ने पार्क की स्थिति से विधायक संजय गोयल को अवगत कराया. संजय गोयल अधिकारियों को निर्देश देकर सभी समस्याओं का तुरंत समाधान का निर्देश दिया.

More From Author

यनुनापार की भाजपा पार्षद सत्या शर्मा बनी MCD स्थायी समिति की अध्यक्ष और सुन्दर सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित

इंद्रप्रस्थ विस्तार सहकारी आवास सोसायटीज महासंघ के “सहकारी संवाद” कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा हुए शामिल, महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *