नई दिल्ली :-दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का चुनाव गुरुवार को आखिरकार संपन्न हुआ. भाजपा की सत्या शर्मा 11 वोटों के साथ स्थायी समिति की अध्यक्ष निर्वाचित हुई
आम आदमी पार्टी के उनके प्रतिद्वंदी प्रवीण कुमार को 7 मत हासिल हुए. वहीं स्थायी समिति के उपाध्यक्ष के पद पर भाजपा के सुन्दर सिंह ने कब्ज़ा किया. उन्होंने आप की मोहिनी जीनवाल को हराया। श् सुन्दर सिंह को 11 और मोहिनी जीनवाल को 7 वोट मिले. स्थायी समिति के सभी 18 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया.
स्थायी समिति के इस महत्वपूर्ण चुनाव में महापौर राजा इक़बाल सिंह ने पीठासीन अधिकारी के तौर पर अध्यक्ष, स्थायी समिति का चुनाव करवाया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को महापौर ने शुभकामनायें दी और कहा कि स्थायी बनने के बाद हम सभी मिलकर विकास के नये आयाम हासिल करेंगे.
निर्वाचन के पश्चात्स सत्या शर्मा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सहित सभी का सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होने कहा कि पिछले ढाई साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ लेकिन अब विकास की दिशा में सकारात्मक कार्य किये जायेंगे और इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है. लेकिन वह सभी के आशाओं पर खरी उतारने का पूरा प्रयास करेंगी और जो भी काम दिल्ली नगर निगम और दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा होगा उसे वह पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य है समर्पित भाव से काम करके दिल्ली को साफ सुन्दर और स्वच्छ बनाना है.
सत्या शर्मा ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। सभा में सभी ने 2 मिनट का मौन रखा.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई निगम पार्षद भी मौजूद थे. जिन्होंने सत्या शर्मा की जीत पर फूल माला देकर उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं भी दी. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम की तख्ता पलट करते हुए मेयर के बाद अब स्थाई समिति के पद पर भी अपना कब्जा कर लिया है.
यमुनापार के गौतमपुरी वार्ड से पार्षद है सत्या शर्मा
सत्या शर्मा गौतमपुरी भारतीय जनता पार्टी के पार्षद है. वह दूसरी बार निगम पार्षद बनी है. इससे पहले वह पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं. ऐसे में सत्या शर्मा को निगम के कामकाज का पूरा अनुभव है. जिसका लाभ उन्हें स्थायी समिति के अध्यक्ष बनने पर मिलेगा.