नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत भाजपा शाहदरा और मयूर विहार जिलों के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान लोक स्थित भाजपा कार्यालय में एक संवाद एवं प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की विकास यात्रा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पहले 100 दिनों की प्रशासनिक दिशा पर प्रकाश डालना था.
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद हर्ष मल्होत्रा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को “संकल्प से सिद्धि” की ऐतिहासिक यात्रा बताया.उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं. गरीब कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, कृषि सुधार, डिजिटल इंडिया, अधोसंरचना विकास और वैश्विक मंचों पर भारत की सशक्त उपस्थिति जैसे क्षेत्रों में केंद्र सरकार ने उल्लेखनीय प्रगति की है.
मल्होत्रा ने जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, स्किल इंडिया, PM आवास योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं सिर्फ घोषणाएं नहीं रहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव का माध्यम बनी हैं. उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत की आत्मनिर्भर रणनीति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का उदाहरण बताया.
उन्होंने हाल में संपन्न “ऑपरेशन सिंदूर” को राष्ट्रीय सुरक्षा और सरकार की इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया और G-20 की सफल अध्यक्षता को भारत के वैश्विक नेतृत्व का संकेतक बताया। राम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद 370 हटाने जैसे ऐतिहासिक फैसलों को सरकार की निर्णायक सोच का परिणाम बताया.
दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक और मुख्य सचेतक अभय वर्मा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के पहले 100 दिनों को जनता के प्रति समर्पित और पारदर्शी बताया। उन्होंने जनसुनवाई प्रणाली, विभागीय समन्वय और स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा में उठाए गए कदमों का उल्लेख किया.
इस संवाद में भाजपा दिल्ली प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं प्रभारी भी मौजूद रहे। अनिल गुप्ता,
योगिता सिंह, दीपक गाबा, विजेंद्र धामा, सारिका जैन और नरेश वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं की भूमिका और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई.
कार्यक्रम में विश्वास नगर विधायक ओ.पी. शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, शाहदरा से संजय गोयल, पटपड़गंज से रविंद्र सिंह नेगी और त्रिलोकपुरी से रवीकांत उज्जैनवाल सहित अन्य विधायकों ने भी भाग लिया और अपने क्षेत्रों के अनुभव साझा किए.
संवाद के अंत में यह संदेश दिया गया कि भाजपा केवल चुनावी राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से कार्य कर रही है। पारदर्शिता, सेवा भाव और नवाचार भाजपा सरकार की कार्यशैली की विशेषताएं हैं, और जनता का विश्वास ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है.
इस मौके पर मीडिया प्रभारी मयूर विहार ज़िला अतुल सिंह और विनीत जैन, मीडिया प्रभारी शाहदरा जिला उपस्थित थे.