नई दिल्ली :
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार सुबह करीब 9 बजे ब्लॉक 36 स्थित गुरुद्वारे से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने भाग लिया, वहीं त्रिलोकपुरी के हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने भी फूलों की वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया, जिससे आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल देखने को मिली।
यह नगर कीर्तन वर्ष 1984 के बाद पहली बार 2019 में निकाला गया था और इसके बाद त्रिलोकपुरी क्षेत्र में यह दूसरा नगर कीर्तन रहा. नगर कीर्तन ब्लॉक 36 गुरुद्वारे से शुरू होकर त्रिलोकपुरी और समाचार अपार्टमेंट क्षेत्र से होते हुए चिल्ला रोड की विभिन्न सोसायटियों, मयूर विहार पॉकेट 1 और 2, फेस 1 से गुजरते हुए वापस ब्लॉक 36 गुरुद्वारे पर संपन्न हुआ.
नगर कीर्तन के दौरान ब्लॉक 36 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख हरदीत सिंह, सचिव इन्द्रजीत सिंह के साथ सुमीत सिंह, सनमीत सिंह और शमरोर सिंह मौजूद रहे. वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भुल्लर भी नगर कीर्तन में शामिल हुए.
इसके अलावा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के अध्यक्ष डॉ परवेज मियां, रियाजुद्दीन सैफी, हाजी रियासत अली, निजाम, तोसिफ, दीपचंद सहित अन्य सम्मानित सदस्यों ने भी नगर कीर्तन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी समुदायों के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और क्षेत्र, प्रदेश व देश में अमन शांति बनाए रखने की प्रार्थना की.
डॉ परमेश मियां ने बताया कि नगर कीर्तन के स्वागत में हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी लोग एक दूसरे के पर्व में सहयोग कर गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश किया
किस नगर कीर्तन का जगह-जगह क्षेत्र के लोगों ने भी स्वागत किया. स्वागत में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. त्रिलोकपुरी विधानसभा के विधायक रविकांत भी नगर कीर्तन में शामिल हुए और उन्होंने नगर कीर्तन में शामिल लोगों का स्वागत किया.
