नई दिल्ली :- यमुनापार के गीता कॉलोनी इलाके में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में रैपिडो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित मास्टर प्लान रोड पर कुंदन नगर रेड लाइट के पास हुआ, जहां दिल्ली जल बोर्ड का पानी से भरा टैंकर बाइक सवार युवक को कुचलते हुए निकल गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे गीता कॉलोनी थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि मास्टर प्लान रोड पर एक युवक टैंकर के नीचे आ गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां देखा गया कि एक युवक पानी से भरे टैंकर के पिछले पहिये के नीचे दबा हुआ है. युवक हेलमेट पहने हुए था, लेकिन सिर पूरी तरह कुचल जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
जांच में पता चला कि मृतक रैपिडो बाइक टैक्सी चालक था और ड्यूटी के दौरान ही हादसे का शिकार हुआ. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी 26 वर्षीय जुबेर अली के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है.
शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि हादसे में शामिल पानी का टैंकर दिल्ली जल बोर्ड का अधिकृत टैंकर है. हालांकि हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर और मृतक की बाइक को मौके से जब्त कर लिया है.
मौके पर क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया और फोटोग्राफी भी कराई गई. पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है, लेकिन आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे की सही वजह सामने आ सके और फरार चालक की पहचान की जा सके.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार टैंकर चालक की तलाश तेज कर दी गई है.हादसे ने एक बार फिर राजधानी की सड़कों पर भारी वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
