नई दिल्ली/एम.खान :- आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑपरेशन अमानत के तहत एक यात्री का कीमती सामान सुरक्षित लौटाया है.
यह मामला 6 दिसंबर 2025 का है, जब यात्री रोशन, पुत्र राज किशोर शाह ने दो बैग आरपीएफ पोस्ट आनंद विहार पर जमा कराए थे। यात्री ने बताया कि एक महिला ने मदद के लिए बुलाया था और उसका सामान बाहर तक ले जाने को कहा था. टिकट चेकिंग के दौरान महिला अचानक गायब हो गई. काफी तलाश और अनाउंसमेंट के बावजूद महिला का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद दोनों बैग आरपीएफ के सुपुर्द कर दिए गए.
आरपीएफ पोस्ट आनंद विहार पर तैनात महिला कांस्टेबल शालू की मौजूदगी में बैग की जांच की गई. जांच के दौरान बैग में एक पर्ची मिली, जिस पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. उक्त नंबर पर संपर्क करने पर जानकारी मिली कि बैग यात्री पूजा कुमारी का है और उसे सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट आनंद विहार पर रखा गया है.
इसके बाद 14 दिसंबर 2025 को यात्री पूजा कुमारी आरपीएफ पोस्ट आनंद विहार पहुंचीं और अपने सामान की पहचान की। बैग में सोने की एक अंगूठी, सोने के कान के टॉप्स की एक जोड़ी, सोने की नोज पिन, एक चांदी का लॉकेट और एक जोड़ी आर्टिफिशियल पायल मौजूद थीं. यात्री ने सामान की अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई.
आरपीएफ के एएसआई अजय मलिक और महिला कांस्टेबल शालू द्वारा पूरा सामान सही-सलामत यात्री को सुपुर्द किया गया. सामान पाकर यात्री ने आरपीएफ का आभार जताया और ईमानदारी व तत्परता की सराहना की.
वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आनंद विहार आरपीएफ की टीम कि सराहना की है. अधिकारियों का कहना है कि आरपीएफ की टीम पूरी ईमानदारी से कम कर रही है, स्टाफ रेलवे और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरीके से मुस्तैद है और यात्रियों की मदद के लिए सदैव तात्पर्य रहता है.
