नई दिल्ली/एम.खान/राजेश चावला :- यमुनापार के घोंडा विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में पीएनजी गैस पाइपलाइन परियोजना की शुरुआत हो गई है. क्षेत्र के विधायक अजय महावर ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से बिछाई जाने वाली आईजीएल पाइपलाइन के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. इस अवसर पर स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें. कार्यक्रम के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला और लंबे समय से चली आ रही मांग के पूरे होने पर स्थानीय निवासियों ने संतोष जताया.
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजय महावर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ब्रह्मपुरी क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि यहां के घरों तक पीएनजी गैस पाइपलाइन पहुंचाई जाएगी.
चुनाव में क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए दोबारा विधायक चुना और अब वह उसी भरोसे को निभाते हुए इस महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल एक विकास कार्य नहीं, बल्कि क्षेत्रवासियों की जीवनशैली को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है.
अजय महावर ने बताया कि पाइपलाइन बिछने के बाद ब्रह्मपुरी के घरों तक सीधे रसोई गैस की आपूर्ति होगी, जिससे लोगों को सिलेंडर की झंझट से मुक्ति मिलेगी. पीएनजी गैस न केवल सुरक्षित है, बल्कि एलपीजी सिलेंडर की तुलना में सस्ती भी है, जिससे मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि दिल्ली के हर घर तक स्वच्छ, सुरक्षित और सस्ती ऊर्जा पहुंचे और यह परियोजना उसी सोच का हिस्सा है.
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पीएनजी गैस आने से रसोई का खर्च कम होगा और सुरक्षा के लिहाज से भी यह एक बेहतर विकल्प साबित होगा. कार्यक्रम के अंत में विधायक ने संबंधित एजेंसियों को कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए, ताकि तय अवधि में पाइपलाइन का कार्य पूरा हो सके और जल्द से जल्द क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सके.
