कृष्णा नगर में विकास की रफ्तार तेज, विधायक अनिल गोयल ने एक ही दिन में 100 सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली/एस.के.सिन्हा/एम.खान:- यमुनापार के कृष्णा नगर विधानसभा में बुनियादी ढांचे को नई दिशा देने के उद्देश्य से इतिहास रचते हुए विधायक अनिल गोयल ने एक ही दिन में 100 सड़कों के नवनिर्माण का शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता, क्षेत्र के लोग और अधिकारी भी मौजूद थे.

रानी गार्डन, रानीगंज एक्सटेंशन और न्यू लाहौर कॉलोनी की बस्तियों से शुरू हुई इस व्यापक परियोजना ने क्षेत्र में विकास की नई आशा जगा दी है. लंबे समय से टूटी सड़कों, जलभराव और जर्जर नालियों से परेशान स्थानीय निवासियों के लिए यह कदम बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है.

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक गोयल ने कहा कि क्षेत्र को आधुनिक आधारभूत सुविधाओं से सुसज्जित करना प्राथमिकता है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

In Krishna Nagar, MLA Dr. Anil Goyal laid the foundation stone for 100 roads.

उन्होंने बताया कि परियोजना में सड़कों के साथ-साथ नालों की मरम्मत और नए ड्रेनेज सिस्टम की स्थापना भी शामिल है, जिससे बरसाती पानी की निकासी की पुरानी समस्या से मुक्ति मिलने की उम्मीद है.

विकास कार्यों की शुरुआत को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह साफ देखा गया. निवासियों ने फूल-मालाओं से विधायक का स्वागत किया और कहा कि नए रास्तों और सुधरे ड्रेनेज से बच्चों की आवाजाही, बाजार की गतिविधियों और दैनिक जीवन में बड़ा सुधार आएगा.

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे

कृष्णा नगर में शुरू हुआ यह अभियान न केवल सड़क अवसंरचना को मजबूती देगा, बल्कि क्षेत्र की पहचान और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति प्रदान करने वाला कदम माना जा रहा है. क्षेत्र के लोगों ने डॉक्टर अनिल गोयल के इस प्रयास की जमकर सराहना की उन्होंने कहा कि 10 साल से ज्यादा समय से क्षेत्र की सड़के टूटी हुई है. सड़क की जर्जर हालत से उधर से उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, सड़क की खराब हालत की वजह से आए दिन दुर्घटना होती रहती थी, लेकिन अब डॉक्टर अनिल गोयल ने शिलान्यास कर उन्हें बहुत बड़ी रहत दी है


More From Author

फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया के शताब्दी वर्ष की तैयारियों की समीक्षा, 28 दिसंबर तक सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने का निर्देश

दिल्ली में अब 11 नहीं 13 जिले होंगे, यमुनापार का ये जिला हुआ खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts