नई दिल्ली/एस.के सिन्हा /एम.खान
फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया के शताब्दी वर्ष 2025–2026 के अवसर पर सोमवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें तैयारियों, विभागीय समन्वय और कार्यक्रम से जुड़े सभी प्रबंधों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शाहदरा शैलेन्द्र सिंह परिहार ने की. बैठक में विधायक शाहदरा संजय गोयल, झिलमिल वार्ड के पार्षद पंकज लूथरा, ADM शाहदरा राजीव रंजन, SDM सीमापुरी पूनम और दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक, PWD, MCD, DSIIDC, BSES, DPCC, लेबर तथा इंडस्ट्री विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
DM शैलेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया का 100 वर्ष पूरा होना क्षेत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि है और इसे भव्य व सुव्यवस्थित तरीके से मनाया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि 28 दिसंबर से पहले इंडस्ट्रियल एरिया की सभी समस्याएँ प्राथमिकता के आधार पर हल कर दी जाएँगी.उन्होंने उद्यमियों के लिए Single Window System लागू करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब किसी भी कार्य के लिए विभागों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और “Wire & Cable” को शाहदरा के ODOP में शामिल कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.
विधायक संजय गोयल ने कहा कि फ्रेंड्स कॉलोनी के 100 वर्ष दिल्ली की औद्योगिक यात्रा का स्वर्ण अध्याय हैं और यह उत्सव पूरे पूर्वी दिल्ली का गौरव बनेगा. पार्षद पंकज लूथरा ने सड़क, सफाई, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग और सौंदर्यीकरण की सभी तैयारियाँ स्वयं मॉनिटर करने की बात कही.बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 दिसंबर को पूरे क्षेत्र में एक व्यापक सफाई एवं सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रशासन, विभागीय अधिकारी और उद्यमी संयुक्त रूप से भाग लेंगे.
अंत में एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल गुप्ता, प्रधान हरीश गर्ग और महासचिव विनीत जैन ने कहा कि शताब्दी वर्ष उद्योग और सामाजिक योगदान की सौ वर्षीय यात्रा का प्रतीक है और प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बनेगा। फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया की शताब्दी विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु स्मारक सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी करने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
