नई दिल्ली/एस.के.सिन्हा/एम.खान :- शाहदरा विधानसभा के नियमित निरीक्षण के दौरान विधायक संजय गोयल ने रेलवे पूल के निचे कूड़े में लगी को बुझा कर अपनी तत्परता और जनसेवा का उदाहरण पेश किया.
दरअसल संजय गोयल जिलमिल वार्ड की ओर जाते समय बिहारी कॉलोनी रेलवे पुल के नीचे मलवे और कूड़े के ढेर में लगी देखा, आग से उठ रहा था, घना धुआँ स्थानीय क्षेत्र में गंभीर प्रदूषण फैलाने लगा था, जिससे लोगों में चिंता की स्थिति बन गई थी.
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए विधायक संजय गोयल तुरंत वाहन से उतरे और अपने साथियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. साथ ही संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न दोहराई जाए.
मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार, विधायक का त्वरित हस्तक्षेप न केवल आग बुझाने में कारगर रहा बल्कि इससे आसपास के क्षेत्र में संभावित खतरा भी टल गया.
विधायक संजय गोयल ने कूड़ा और मलवा सड़क पर फेंकने तथा उसे जलाने वालों पर कड़ा संदेश देते हुए कहा,
“इस तरह कूड़ा फेंकना और जलाना न सिर्फ क्षेत्र को गंदा करता है, बल्कि गंभीर प्रदूषण और स्वास्थ्य संकट पैदा करता है। यह सीधी लापरवाही है और क्षेत्र की जनता के साथ धोखा भी। मैं सभी निवासियों से अपील करता हूँ कि कचरा केवल निर्धारित डस्टबिन में ही डालें, अन्यथा ऐसी लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने कहा कि शाहदरा की स्वच्छता, सुरक्षा और नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और जनहित के ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा को निर्धारित जगहों पर फेक उसे इधर-उधर ना फेक और ना ही उसमें आग लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ रखना दिल्ली वालों की भी जिम्मेदारी है, बिना दिल्ली के लोगों के सहयोग से दिल्ली को साफ और स्वच्छ नहीं रखा जा सकता.
स्थानीय निवासियों ने भी विधायक के इस त्वरित कदम की सराहना करते हुए कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर उनकी सक्रियता उन्हें बाकी नेताओं से अलग पहचान देती है.
