गीता कॉलोनी में पांच सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास, स्थानीय आवागमन को मिलेगी बड़ी राहत

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली/एस.के.सिन्हा/एम.खान

यमुनापार के कृष्णा नगर विधानसभा में लंबे समय से लंबित विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक डॉ. अनिल गोयल ने शनिवार सुबह  गीता कॉलोनी इलाके में पांच महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह कार्यक्रम स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जहां लोगों ने वर्षों से रुकी पड़ी सड़कों के निर्माण को लेकर संतोष व्यक्त किया।

कार्यक्रम में निगम पार्षद नीमा भगत, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, मंडल पदाधिकारी, RWA पदाधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोगों का उत्साह साफ दिखाई दिया, क्योंकि ये सड़कें लंबे समय से खराब हालत में थीं और क्षेत्र के आवागमन में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थीं.

विधायक डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि इन सड़कों का निर्माण पिछले 15 वर्षों से लंबित था। स्थानीय लोगों की पीड़ा और वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए अब इन पांच सड़कों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली जिम्मेदारी है और विकास कार्यों की गति आगे और तेज होगी.

शुभारंभ किए गए विकास कार्यों में शामिल हैं:

  1. 7 ब्लॉक, 232 से 211 तक सड़क निर्माण – इस क्षेत्र में लंबे समय से गड्ढे, टूट-फूट और नालियों से संबंधित समस्याएं लोगों की परेशानी का कारण थीं.
  2. 18 ब्लॉक, 108 से शीशे वाला मंदिर तक सड़क – धार्मिक स्थल के पास होने के कारण यहां आवाजाही काफी रहती है, लेकिन सड़क जर्जर होने से लगातार शिकायतें मिलती थीं.
  3. 12 ब्लॉक, 176 से 189 तक सड़क निर्माण – इस हिस्से में बरसात के दौरान जलभराव से लोग सबसे अधिक प्रभावित होते थे.
  4. 7 ब्लॉक, 10 से 47 तक (गुरुद्वारे के पीछे) – इस मार्ग की हालत बेहद खराब थी और स्थानीय लोगों की प्राथमिक मांगों में शामिल था.
  5. 6 ब्लॉक, 248 से 22 तक (MC प्राइमरी स्कूल के पीछे) – स्कूल क्षेत्र होने के कारण बच्चों और अभिभावकों को आवागमन में दिक्कतें होती थीं.

विधायक ने कहा कि इन सड़कों के बनने से न केवल लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी बल्कि जलभराव, धूल और सुरक्षा से संबंधित समस्याओं का भी समाधान होगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कृष्णानगर विधानसभा का सर्वांगीण विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है और आने वाले समय में और भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.

स्थानीय निवासियों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्र के लिए अत्यंत आवश्यक था। कार्यक्रम का समापन विकास के प्रति नए उत्साह और विश्वास के साथ हुआ।

More From Author

यमुनापार में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण : रोहताश नगर के तिकोना पार्क से NFL ने दी अभियान को शुरुआत

पेटल्स ग्रुप ने मनाया वार्षिक उत्सव: 1200 बच्चों ने “भारत की कहानी, बच्चों की ज़ुबानी” थीम पर रचा सांस्कृतिक रंगारंग संसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts