यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ‘नमो रन’ में उमड़ा उत्साह, CM रेखा गुप्ता ने दिखाया झंडी

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली/एम.खान :-
संसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत पूर्वी दिल्ली के सुरजमल विहार स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को भव्य नमो रन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की मेजबानी कॉर्पोरेट कार्य तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने की.इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में यमुनापार विकास बोर्ड चेयरमैन अरविंदर सिंह लवली, प्रदेश उपाध्यक्ष लता गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता ड्रॉ अनिल गुप्ता व नितिन त्यागी, भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा, मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंदर धामा, विधायक अभय वर्मा, ड्रॉ अनिल गोयल, संजय गोयल व रविकांत सिंह, भाजपा शाहदरा जिला प्रवक्ता ऐडवोकेट भारत गौड़, निगम पार्षद ड्रॉ मोनिका पंत, पंकज लूथरा, भूषण ठक्कर, गुंजन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्यालयों के प्रबंधक, शिक्षक और सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए.


6000 से अधिक प्रतिभागियों ने दी उपस्थिति, सड़क सुरक्षा पर जागरूकता केंद्र में

‘नमो रन’ को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के महत्व, यातायात नियमों की गंभीरता और सुरक्षित यात्रा व्यवहार को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाना था.
स्कूलों के विद्यार्थियों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक, विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने जोश और उत्साह के साथ इस रन में भाग लिया.


हर्ष मल्होत्रा बोले—‘यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया और विकसित भारत@2047 के संकल्प को मजबूत करता है

राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि नमो रन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेल और फिटनेस को लेकर दूरदर्शी सोच का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को देश की प्रगति का आधार मानती है और खेल व शारीरिक फिटनेस को एक स्वस्थ और उत्पादक राष्ट्र निर्माण के केंद्र में रखती है.

उन्होंने कहा,
नमो रन फिटनेस, सड़क सुरक्षा और सामुदायिक एकजुटता को बढ़ावा देने वाला बड़ा मंच है। जिस उत्साह के साथ लोगों ने भाग लिया है, वह हमें आगे भी ऐसे आयोजन बड़े स्तर पर आयोजित करने की प्रेरणा देता है.


मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने की नियम पालन की अपील

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रतिभागियों से सड़क सुरक्षा को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की.उन्होंने कहा कि खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि फिटनेस गतिविधियाँ जीवनशैली को स्वस्थ बनाती हैं और नमो रन जैसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं.


आयोजन ने दिए एकजुटता और जनसहभागिता के मजबूत संदेश

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि नमो रन इस बात का प्रमाण है कि खेल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अद्भुत क्षमता रखते हैं.

उन्होंने कहा,
जब समाज किसी साझा उद्देश्य से एकजुट होता है, तो बड़े बदलाव संभव होते हैं। नमो रन ने यह दिखा दिया है कि भारत में खेलों का भविष्य उज्ज्वल है.


उत्साह, फिटनेस और जागरूकता का अनोखा संगम

कार्यक्रम में कुल 6,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसने इसे पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े सार्वजनिक खेल आयोजनों में शामिल कर दिया.आयोजन ने न केवल सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाई, बल्कि युवा खिलाड़ियों और नागरिकों में फिटनेस के प्रति नई ऊर्जा भी पैदा की.

 

More From Author

सरदार पटेल जयंती पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में भव्य यूनिटी मार्च, मनोज तिवारी के साथ हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

सुंदर नगरी, दिलशाद कॉलोनी, भजनपुरा व करावल नगर में MCD का चला बुलडोजर ; सड़क किनारे अतिक्रमण व अस्थायी खोखे हटाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts