दिल्ली में स्वच्छता अभियान की शुरुआत, मंत्री कपिल मिश्रा बोले— गंदगी के हॉट स्पॉट्स की पहचान कर रोज होगी मॉनिटरिंग

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली में स्वच्छता को लेकर एक बार फिर अभियान की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट, सभी मंत्री और विधायक राजधानी के विभिन्न इलाकों में सड़क पर उतरकर सफाई अभियान में शामिल होंगे. इसी अभियान के तहत शनिवार सुबह 11:00 बजे कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने घोंडा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौतमपुरी में चलाए गए स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया. इस अभियान में स्थानीय विधायक अजय महावर, दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन के उपायुक्त,निगम अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए
मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों और वार्डों में गंदगी वाले हॉट स्पॉट्स की पहचान की जा रही है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में अब तक ऐसे 37 प्रमुख गंदगी स्थलों की पहचान हो चुकी है, जहां विशेष अभियान चलाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि लगातार चलने वाला मिशन है.

“लगभग हर दिन हम किसी न किसी गंदगी वाले स्थान पर जाएंगे। हर मंत्री को एक विशेष क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। रोज सुबह हॉट स्पॉट्स की मॉनिटरिंग की जाएगी और उनकी सफाई व सुधार के लिए ठोस कार्रवाई होगी,” कपिल मिश्रा ने बताया.
अभियान के तहत स्थानीय निकाय, सफाई कर्मचारी, विभागीय टीमें और जनप्रतिनिधि मिलकर उन स्थानों पर विशेष ध्यान देंगे जहां वर्षों से कूड़ा जमा होता रहा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के इन संवेदनशील इलाकों को स्थायी रूप से साफ किया जाए और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
सरकार का दावा है कि यह पहल राजधानी की स्वच्छता व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी और जनता की सहभागिता से इसे बड़े स्तर पर सफल बनाया जाएगा.

More From Author

एमसीडी उपचुनाव: विनोद नगर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी सरला चौधरी के समर्थन में विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने पदयात्रा कर किया प्रचार का शुभारंभ 

सरदार पटेल जयंती पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में भव्य यूनिटी मार्च, मनोज तिवारी के साथ हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts