नई दिल्ली /एस.के.सिन्हा /एम.खान :
पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा के विनोद नगर वार्ड में भाजपा ने अपने चुनावी अभियान की शुरुवात करते हुए शनिवार को पदयात्रा आयोजित की. इस पदयात्रा में भाजपा प्रत्याशी सरला चौधरी के साथ क्षेत्रीय विधायक रविंद्र सिंह नेगी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. पदयात्रा के दौरान स्थानीय गलियों, बाजारों और रिहायशी इलाकों में जाकर लोगों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की गई.
आपको बता दें कि वेस्ट विनोद नगर वार्ड से पार्षद रहे रविंद्र सिंह नेगी ने विधायक चुने जाने के बाद अपना पार्षद पद खाली कर दिया था. ऐसे में यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा वाली मानी जा रही है, और पार्टी नेगी पर इसे बरकरार रखने की बड़ी जिम्मेदारी समझ रही है.
दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा, जबकि परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. आम आदमी पार्टी ने पूर्व निगम पार्षद गीता रावत को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने विनय कुमार दुबे को प्रत्याशी बनाया.
विनोद नगर वार्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रचार को तेज़ करते हुए घर–घर संपर्क, नुक्कड़ सभाएं और पदयात्राएँ आयोजित कर मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाया. कार्यकर्ताओं ने जनता को स्थानीय मुद्दों, क्षेत्र में हुए विकास कार्यों और उम्मीदवार की योग्यता से अवगत कराया
वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस उपचुनाव में सभी दलों की रणनीति, उम्मीदवारों की छवि और मतदाताओं की सहभागिता परिणाम तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी विशेष तैयारियाँ की हैं। स्थानीय अधिकारियों ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा, व्यवस्था और निगरानी के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके.
