MCD उपचुनाव : भाजपा से बगावत कर विनोद नगर वार्ड से निर्दलीय उतरे वीरेंद्र बिष्ट ने नामांकन वापस लिया

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली/एस.के.सिन्हा/एम.खान :- दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे वीरेंद्र बिष्ट ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. शुक्रवार को वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और औपचारिक रूप से नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी की. इस दौरान पटपड़गंज विधानसभा के विधायक रविंद्र सिंह नेगी भी उनके साथ मौजूद रहे.

नामांकन वापसी के बाद विनोद नगर इलाके में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां भाजपा नेता नसीब सिंह और मयूर विहार जिला भाजपा अध्यक्ष विजेंद्र धामा ने पार्टी का पटका पहनाकर बिष्ट का भाजपा में वापसी कराकर स्वागत किया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह नेगी भी मौजूद थे.

जनता को संबोधित करते हुए वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि आपका नेता मैं कल भी था, आज भी हूं और 3 दिसंबर के बाद भी आपके बीच ही रहूंगा. जिस दिन कमल का फूल खिलेगा, उस दिन से आपकी हर समस्या के समाधान के लिए मैं उपलब्ध रहूंगा. हमारे कार्यकर्ताओं का समर्थन मेरे साथ है और आपका साथ ही मेरी ताकत है.

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि सरला चौधरी, जो यहां से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी हैं, उन्हें भारी समर्थन देकर विजयी बनाएं.

बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वह पूरी मजबूती से पार्टी के साथ काम करेंगे.

आपको बता दे की वीरेंद्र बिष्ट विनोद नगर वार्ड से टिकट मांग रहे थे. लेकिन सामान्य सीट होने के बावजूद भाजपा ने पूर्व निगम पार्षद सरला चौधरी पर विश्वास जताते हुए उन्हें विनोद नगर वार्ड से अपना उम्मीदवार बनाया.

टिकट नहीं मिलने से नाराज वीरेंद्र बिष्ट ने बगावत कर दिया और उन्होंने विनोद नगर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया. वीरेंद्र बिष्ट के बगावत करने और नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा खेमे में हड़कंम मच गयी.

वीरेंद्र बिष्ट को समझने का दौर शुरू हुआ और काफी मान मनोबल के बाद आखिरकार वीरेंद्र बिष्ट को मनाया जा सका और उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए तैयार किया गया.

 

More From Author

विनोद नगर वार्ड से भाजपा, आप और कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, तीनों दलों ने जताया जीत का भरोसा

लाल किला ब्लास्ट के बाद भी बेअसर सख़्ती: V3S मॉल व निर्माण विहार मेट्रो के बाहर फिर लौटी रेहड़ी-पटरी, सुरक्षा दाव पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts