नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव को लेकर राजधानी में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर वार्ड से तीनों प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने शनिवार को गीता कॉलोनी स्थित एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया.
नामांकन के बाद तीनों ही प्रत्याशियों ने क्षेत्र में अपनी जीत का दावा किया और एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा प्रत्याशी सरला चौधरी ने किया शक्ति प्रदर्शन
भाजपा की ओर से पूर्व निगम पार्षद सरला चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले उन्होंने विनोद नगर स्थित बद्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और वहां से समर्थकों के साथ नामांकन यात्रा निकाली. यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता शामिल रहे.
नामांकन के समय केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा स्वयं मौजूद थे. उनके साथ विधायक रविंद्र सिंह नेगी, विधायक रविकांत, मयूर विहार जिला अध्यक्ष बिजेंद्र धाम, पूर्व महापौर श्यामसुंदर अग्रवाल और निर्मल जैन भी मौजूद थे.
नामांकन के बाद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों से संतुष्ट है. उन्होंने भरोसा जताया कि निगम उपचुनावों में भाजपा को शानदार नतीजे मिलेंगे. सरला चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ है और वह जनता की सेवा के पुराने अनुभव के साथ फिर मैदान में हैं.
आम आदमी पार्टी से गीता रावत मैदान में
आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी गीता रावत ने भी बद्रीनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद नामांकन दाखिल किया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार मौजूद रहे। नामांकन के बाद गीता रावत ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार आई है, विकास कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं ने विनोद नगर को उपेक्षित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि विनोद नगर की गलियां टूटी हुई हैं, सीवर की स्थिति खराब है, और भाजपा के पूर्व पार्षद रहे विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। गीता रावत ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी को ही विकल्प के रूप में देख रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार दुबे ने भी दाखिल किया नामांकन
तीसरी ओर कांग्रेस ने इस चुनाव में विनय कुमार दुबे को मैदान में उतारा है। उन्होंने भी एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पूर्व विधायक और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी उनके साथ मौजूद रहे।
विनय कुमार दुबे ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों सरकारों ने दिल्ली को निराश किया है। उन्होंने कहा कि विनोद नगर में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं, सड़कों और नालों की स्थिति खराब है, और क्षेत्रवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता अब दोनों दलों से ऊब चुकी है और कांग्रेस को फिर मौका देने के मूड में है।
तीनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के नामांकन के साथ विनोद नगर वार्ड में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.अब देखना होगा कि स्थानीय मुद्दों पर जनता किस दल के दावों पर भरोसा जताती है.
