नई दिल्ली /एम.खान :- शाहदरा जिले की विवेक विहार थाना पुलिस ने महज़ 14 घंटे के भीतर रात में दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की नकदी और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है. यह दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं जो इलाके में लगातार दुकानों में सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
डीसीपी प्रशांत गौतम नें बताया की 23 और 24 अक्टूबर की दरम्यानी रात विवेक विहार फेज-1 के बी ब्लॉक मार्केट में आठ दुकानों के शटर टूटे पाए गए. जिनमें से प्राइम कलेक्शन नामक दुकान नंबर 7 से लगभग 5200 रुपये और कुछ बिल चोरी हुए थे. घटना की सूचना मिलने पर थाना विवेक विहार में मुकदमा दर्ज कर जांच उप निरीक्षक मंवेंद्र को सौंपी गई. जांच के दौरान विशेष क्रैक टीम गठित की गई. जिसमें हेड कांस्टेबल वेदप्रिय, हेड कांस्टेबल प्रवीन मावी, हेड कांस्टेबल रंधीर सिंह और कांस्टेबल सुभाष कुमार शामिल थे टीम ने इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व और एसीपी विवेक विहार मोहन सिंह की देखरेख में जांच शुरू की.
टीम ने विवेक विहार और सीमापुरी इलाके के करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और एएनपीआर कैमरे खंगाले जांच में सामने आया कि दो संदिग्ध युवक रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर नीले रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक से मार्केट पहुंचे और लगभग एक घंटे तक दुकानों में सेंधमारी की. उन्होंने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास बाइक खड़ी की और आठ दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया पुलिस ने तकनीकी और मैनुअल सर्विलांस के साथ इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम, क्रिमिनल डॉसियर सिस्टम और दिल्ली पुलिस की “सहायक” ऐप की मदद से आरोपियों की. पहचान इलियास उर्फ सैफ अली उम्र 24 वर्ष निवासी शालीमार गार्डन गाज़ियाबाद और फरजान उर्फ नाटा उम्र 23 वर्ष निवासी नई सीमापुरी दिल्ली के रूप में की.
गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने ईदगाह सीमापुरी के पास जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक और 590 रुपये की नकदी बरामद की गई जांच में पता चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और रात में इलाके की दुकानों की रेकी कर चोरी की वारदातें अंजाम देते हैं.
इलियास के खिलाफ दंगा और लूट समेत चार मामले दर्ज हैं. जबकि फरजान हत्या के प्रयास सहित तीन मामलों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस दोनों के अन्य वारदातों में शामिल होने की भी जांच कर रही है.
