दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी मैराथन में उमड़ा जनसैलाब

Yamunapaar Desk

नाई दिल्ली/एम.खान :- दिल्ली पुलिस के उत्तर-पूर्वी जिले की ओर से शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और दिल्ली पुलिस स्मरण सप्ताह 2025 के अवसर पर मिल्खा सिंह मिनी स्टेडियम जाफराबाद में रन फॉर यूनिटी मैराथन का भव्य आयोजन किया गय.

यह कार्यक्रम केवल दौड़ नहीं बल्कि एकता, राष्ट्रीय समरसता और स्वस्थ जीवनशैली का प्रतीक बना. जिसमें करीब एक हजार प्रतिभागियों ने उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया सभी आयु वर्ग के लोगों की सहभागिता ने इस आयोजन को खास बना दिया और मैदान में एकजुटता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला.

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और एकता की भावना को मजबूत करना था, साथ ही युवाओं में खेल के प्रति रुचि और फिटनेस को जीवन का अहम हिस्सा बनाने का संदेश देना था. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर प्रतिभागी ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ दौड़ लगाई जिससे मैदान में देशभक्ति और उमंग का वातावरण बन गया.

मैराथन को तीन वर्गों में विभाजित किया गया था अंडर-14 वर्ग के लड़के और लड़कियों के लिए एक किलोमीटर, ओपन गर्ल्स वर्ग के लिए ढाई किलोमीटर तथा ओपन बॉयज वर्ग के लिए पाँच किलोमीटर की दौड़ रखी गई. सभी प्रतिभागियों को दिल्ली पुलिस की ओर से टी-शर्ट, रिफ्रेशमेंट, भागीदारी प्रमाणपत्र और फिनिशर मेडल प्रदान किए गए जिससे सभी प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ गया.

कार्यक्रम का थीम लेट्स रन फॉर यूनिटी, हेल्थ एंड अ ब्राइटर स्ट्रॉन्गर फ्यूचर रखा गया था. जिसका संदेश था कि एकता, स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए सभी को साथ चलना होगा. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-I उत्तर-पूर्व जिला  संदीप लांबा ने कार्यक्रम की अगुवाई की और विजेताओं व प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए.

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्श आज भी देश को एक सूत्र में बाँधने की प्रेरणा देते हैं. दिल्ली पुलिस ऐसे आयोजनों के माध्यम से न केवल फिटनेस को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में एकता और समर्पण की भावना को भी सशक्त बनाती है.

यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि जब समाज के सभी वर्ग एक मंच पर आते हैं तो एकता और सद्भाव का संदेश और प्रबल हो उठता है

More From Author

जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में मनाया गया दीपावली मिलन समारोह, आउटसोर्सिंग स्टाफ को दिए गए उपहार

विवेक विहार में एक ही रात आठ दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts