नई दिल्ली :-
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में शुक्रवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जेपीसीएच यूनियन की ओर से किया गया, जिसमें अस्पताल परिवार ने उत्साह और सौहार्द के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल सुपरिटेंडेंट सुषमा जैन, एएमएस डॉ. कलिता और डीएमएस डॉ. योगेश मौजूद रहे। यूनियन के अध्यक्ष मिथलेश कुमार मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर अस्पताल के सभी एनएसजी अधिकारी, चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहे।
दीपावली के इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन और यूनियन की ओर से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को उपहार स्वरूप दीपावली गिफ्ट वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारियों के बीच टीम भावना, आपसी सहयोग और सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा देना रहा।
मौके पर उपस्थित मेडिकल सुपरिटेंडेंट सुषमा जैन ने कहा कि “अस्पताल के हर कर्मचारी की मेहनत और समर्पण से ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं। यह त्योहार हमें एकता और सहयोग की भावना से काम करने की प्रेरणा देता है।”
वहीं यूनियन अध्यक्ष मिथलेश कुमार मीणा ने कहा कि दीपावली सिर्फ रोशनी का नहीं बल्कि आपसी सम्मान और खुशियां बांटने का पर्व है। अस्पताल के आउटसोर्सिंग स्टाफ हमारे परिवार का हिस्सा हैं और उनके योगदान के बिना संस्थान की व्यवस्था अधूरी है।
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मिठाई वितरण के साथ पूरे अस्पताल परिसर में उल्लास और उत्सव का माहौल छा गया।
