न्यू कोंडली की एक दुकान से हूई 660 किलो काजू चोरी का खुलासा, स्टाफ सहित 4 गिरफ्तार

Yamunapaar Desk

नाई दिल्ली :-

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने तेज़ी और सूझबूझ से काम करते हुए कुछ ही घंटों में काजू चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर दिया पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से 440 किलो चोरी का काजू और वारदात में इस्तेमाल किया गया टेंपो बरामद किया है. चोरी की योजना दुकान के ही एक कर्मचारी ने रची थी जिसने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल बीती 5 और 6 अक्टूबर की रात न्यू कोंडली मेन मार्केट स्थित एक दुकान के गोदाम से करीब 600 किलो काजू चोरी हो गए थे व्यापारी की शिकायत पर थाना न्यू अशोक नगर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. SHO हारुन की देखरेख में एसआई विनय कुमार की अगुवाई में टीम गठित की गई. जिसने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर सभी आरोपियों को दबोच लिया.

जांच में सामने आया कि टेंपो चालक मुकेश साहू ने अपने साथी सागर खान के कहने पर वारदात को अंजाम दिया. सागर खान उसी दुकान में कर्मचारी था और उसके पास गोदाम की चाबी थी. उसने साथी सचिन के साथ मिलकर 60 बाल्टी काजू टेंपो में लादे और फरार हो गए. बाद में उन्होंने कुछ माल अपने गांव महरौनी अलीगढ़ में छिपा दिया और बाकी मंडावली के दुकानदार नितिन गुप्ता को बेच दिया. पुलिस ने छापेमारी कर 39 बाल्टी काजू सागर के गांव से और 5 बाल्टी मंडावली से बरामद की.

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) अभिषेक धानिया ने बताया कि चोरी के 440 किलो काजू बरामद कर लिए गए हैं और वारदात में इस्तेमाल टेंपो भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसी घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.

More From Author

कृष्णा नगर लाल क्वार्टर मार्केट में दुकानदार पर सख्त हुए पार्षद संदीप कपूर, सड़क पर कूड़ा फेंकने पर कटवाया चालान

आइपैक्स सोसायटी महासंघ व आइपैक्स भवन वेलफेयर सोसायटी के दीपावली मंगल मिलन समारोह में शामिल हुए विजेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र सचदेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts