नाई दिल्ली :-
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने तेज़ी और सूझबूझ से काम करते हुए कुछ ही घंटों में काजू चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर दिया पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से 440 किलो चोरी का काजू और वारदात में इस्तेमाल किया गया टेंपो बरामद किया है. चोरी की योजना दुकान के ही एक कर्मचारी ने रची थी जिसने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल बीती 5 और 6 अक्टूबर की रात न्यू कोंडली मेन मार्केट स्थित एक दुकान के गोदाम से करीब 600 किलो काजू चोरी हो गए थे व्यापारी की शिकायत पर थाना न्यू अशोक नगर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. SHO हारुन की देखरेख में एसआई विनय कुमार की अगुवाई में टीम गठित की गई. जिसने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर सभी आरोपियों को दबोच लिया.
जांच में सामने आया कि टेंपो चालक मुकेश साहू ने अपने साथी सागर खान के कहने पर वारदात को अंजाम दिया. सागर खान उसी दुकान में कर्मचारी था और उसके पास गोदाम की चाबी थी. उसने साथी सचिन के साथ मिलकर 60 बाल्टी काजू टेंपो में लादे और फरार हो गए. बाद में उन्होंने कुछ माल अपने गांव महरौनी अलीगढ़ में छिपा दिया और बाकी मंडावली के दुकानदार नितिन गुप्ता को बेच दिया. पुलिस ने छापेमारी कर 39 बाल्टी काजू सागर के गांव से और 5 बाल्टी मंडावली से बरामद की.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) अभिषेक धानिया ने बताया कि चोरी के 440 किलो काजू बरामद कर लिए गए हैं और वारदात में इस्तेमाल टेंपो भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसी घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
