कृष्णा नगर लाल क्वार्टर मार्केट में दुकानदार पर सख्त हुए पार्षद संदीप कपूर, सड़क पर कूड़ा फेंकने पर कटवाया चालान

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- यमुना पार के मिनी कनॉट प्लेस के नाम से सुमार कृष्णा नगर के लाल क्वार्टर मार्केट में सोमवार को निगम पार्षद व डेम्स कमेटी के अध्यक्ष संदीप कपूर ने स्वच्छता अभियान के दौरान सख्त रुख दिखाया.  उन्होंने सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और चालान कटवाया साथ ही सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को भी चेतावनी दी कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

दरअसल सोमवार सुबह करीब 11 बजे संदीप कपूर लाल क्वार्टर मार्केट का निरीक्षण करने पहुंचे थे मार्केट में सफाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते समय उन्होंने देखा कि एक दुकान के सामने सड़क पर काफी मात्रा में कूड़ा फैला हुआ था. जांच करने पर पता चला कि यह कूड़ा “वूमेन पैराडाइज” नामक दुकान से फेंका गया था. इस पर उन्होंने तुरंत दिल्ली नगर निगम की टीम को बुलाकर दुकानदार को फटकार लगाई और चालान कटवाया.

संदीप कपूर ने मौके पर कहा कि यह मार्केट न केवल खरीदारी का केंद्र है बल्कि इलाके की पहचान भी है ऐसे में दुकानदारों की जिम्मेदारी है कि वे सड़क और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखें उन्होंने कहा कि निगम लगातार शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत है लेकिन अगर लोग खुद जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे तो अभियान अधूरा रह जाएगा.

उन्होंने मार्केट एसोसिएशन से भी साफ तौर पर कहा कि दुकानदारों द्वारा सड़क पर कूड़ा फेंकना, पानी बहाना या अतिक्रमण करना अब सहन नहीं किया जाएगा दुकानों से निकलने वाला कचरा निगम द्वारा निर्धारित बिंदु पर या पेपर डस्टबिन में ही डाला जाए सड़क पर कब्जा कर दुकान बढ़ाने या डिस्प्ले लगाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी उन्होंने कहा कि ऐसा करने से न केवल मार्केट की सुंदरता बिगड़ती है बल्कि राहगीरों और ग्राहकों को चलने में भी परेशानी होती है

संदीप कपूर ने बताया कि निगम की प्राथमिकता है कि कृष्णा नगर के हर वार्ड को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जाए उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें और अपने आस-पास सफाई बनाए रखें क्योंकि साफ-सुथरा बाजार ही स्वस्थ और आकर्षक दिल्ली की पहचान है

More From Author

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी का भंडाफोड़ शाहदरा साइबर पुलिस ने तीन जालसाजों को किया गिरफ्तार

न्यू कोंडली की एक दुकान से हूई 660 किलो काजू चोरी का खुलासा, स्टाफ सहित 4 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts