नई दिल्ली :- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया जब भाजपा नेता और मंडल प्रभारी कुलदीप नैनवाल यमुना नदी में डूब गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. देर शाम तक गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुटी रही लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
जानकारी के मुताबिक कुलदीप नैनवाल भाजपा सोनिया विहार मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में मंडल प्रभारी के रूप में कार्यरत थे. शनिवार सुबह वे सोनिया विहार के सात नंबर ठोकर स्थित यमुना घाट पर पूजा-अर्चना के बाद मछलियों को दाना डालने पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे अचानक नदी में गिर पड़े. यमुना का तेज बहाव होने के कारण वे कुछ ही पलों में गहराई में समा गए.
स्थानीय लोगों ने तुरंत शोर मचाकर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन प्रयास असफल रहा. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और आपदा बचाव दल को दी गई. कुछ ही देर में बोट क्लब, दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. बोट क्लब के इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि गोताखोरों की कई टीमें यमुना के विभिन्न हिस्सों में खोज अभियान चला रही हैं। सर्च ऑपरेशन में विशेष उपकरणों और मोटरबोट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और भाजपा नेता की तलाश में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है.उन्होंने कहा कि “रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही है और हर संभव संसाधन झोंक दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द नेता का पता लगाया जा सके.
इस हादसे के बाद सोनिया विहार क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि यमुना घाटों पर बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा गश्त की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में किसी और की जान पर बन न आए.
