एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में नवरात्रि के दौरान मीट और अंडे की दुकानों पर रोक लगाने का निर्देश वार्ड समिति के अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने उपायुक्त को दिया है.
वार्ड समिति के अध्यक्ष राम किशोर शर्मा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है कि 22 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे क्षेत्र में सभी कच्चे-पक्के मीट और अंडे की दुकानों को बंद रखा जाए.
राम किशोर शर्मा ने कहा कि नवरात्रि हिंदू धर्म में आस्था और श्रद्धा का पर्व है, जिसमें लोग मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं. इस दौरान भक्त नौ दिन तक व्रत रखते हैं और कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर भोजन कराते हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है, इसलिए पूरे जोन में मीट और अंडे की बिक्री पर अस्थायी रोक आवश्यक है.
शर्मा ने बताया कि सभी दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे इस धार्मिक भावना का सम्मान करें और नवरात्रि के नौ दिनों में अपनी दुकानें बंद रखें.
उन्होंने कहा कि शकरपुर बाजार सहित अन्य इलाकों में भी मीट और अंडा विक्रेताओं को जागरूक किया जाएगा. ताकि कोई दुकान खुली न मिले. उन्होंने मीट कारोबार से जुड़े लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह सनातन समाज की भावनाओं का ध्यान रखें और नवरात्रि के दौरान अपनी दुकानों को बंद रखकर सहयोग करें.
स्थानीय निवासियों ने निगम के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि इससे नवरात्रि के दौरान धार्मिक माहौल और अधिक पवित्र रहेगा. वहीं कुछ मीट विक्रेताओं ने इसे अपने कारोबार पर असर डालने वाला कदम बताया है, लेकिन अधिकांश ने कहा कि वे भी श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस निर्णय का पालन करेंगे.
हालांकि अभी शाहदरा साउथ जोन के उपायुक्त बादल कुमार की तरफ से कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है