एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- दिल्ली-सहारनपुर हाईवे (709B) के उद्घाटन में हो रही देरी से नाराज़ करावल नगर और आसपास के क्षेत्रों के लोग अब धार्मिक मार्ग अपनाने पर मजबूर हो गए हैं. करावल नगर परिवर्तन संघर्ष समिति ने घोषणा की है कि रविवार 14 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे सहारनपुर हाईवे स्थित खजूरी थाने के सामने महायज्ञ आयोजित किया जाएगा.
इस महायज्ञ का उद्देश्य यही है कि जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि मिले और जल्द से जल्द हाईवे जनता के लिए खोला जाए.
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि हाईवे का निर्माण पूरा होने के बावजूद उद्घाटन न होना जनता के साथ अन्याय है. इससे रोज़ाना हज़ारों लोग ट्रैफिक जाम में फंसते हैं, विशेषकर खजूरी खास और आस-पास के क्षेत्रों में. लोग घंटों जाम में समय गँवाने को मजबूर हैं, जिससे मरीजों, स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
इस आंदोलन को अब व्यापक समर्थन मिलने लगा है. करावल नगर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पड़ोसी विधानसभा क्षेत्रों से भी लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों ने भी समर्थन जताते हुए कहा कि यह जनता का हक है और इसे देर किए बिना पूरा किया जाना चाहिए.
जनता की आवाज़
रकेश शर्मा (व्यापारी, खजूरी खास): “हम रोज़ाना घंटों जाम में फंसे रहते हैं. दुकान तक सामान पहुँचाना मुश्किल हो गया है। हाईवे तैयार है तो इसे खोला क्यों नहीं जा रहा. सवित्री देवी (गृहिणी, करावल नगर): “स्कूल से बच्चों को लाने-ले जाने में आधा दिन खराब हो जाता है। नेताओं से उम्मीद टूट चुकी है, अब हम भगवान का सहारा ले रहे हैं.इमरान खान (रिक्शा चालक, घोंडा): “ट्रैफिक जाम ने रोज़गार चौपट कर दिया है. एक दिन में जितना कमाना चाहिए उसका आधा भी नहीं कमा पाते.हाईवे खुलने से हमें राहत मिलेगी. सुधीर चौधरी (वकील, कड़कड़डूमा कोर्ट): “हमने भी संघर्ष समिति को समर्थन दिया है। जनता के टैक्स के पैसों से बना हाईवे जनता को ही समर्पित होना चाहिए। उद्घाटन की राजनीति नहीं होनी चाहिए.सनिया (कॉलेज छात्रा, भजनपुरा): क्लास समय पर नहीं पहुँच पाते. जाम की वजह से परीक्षा तक छूटने की नौबत आ जाती है. यह हमारे भविष्य से खिलवाड़ है.
संघर्ष समिति का कहना है कि जब तक हाईवे जनता के लिए नहीं खोला जाता, तब तक उनका आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। महायज्ञ के ज़रिए क्षेत्रवासी संदेश देना चाहते हैं कि अब और इंतज़ार नहीं होगा – जनता का हाईवे जनता को मिलना ही चाहिए.