नई दिल्ली/एस.के.सिन्हा/एम.खान
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से एक महिला के यमुना नदी में छलांग लगाने की घटना हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली बोट क्लब की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. महिला का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि महिला ने अचानक पुल से छलांग लगाई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला. महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
दिल्ली बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 6:45 पर सिगनेचर ब्रिज के पास यमुना नदी में महिला के डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही बहुत क्लब की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची.
गोताखोरों की टीम नदी में लगातार तलाशी अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य अभी जारी है और महिला की तलाश में हर संभव कोशिश की जा रही है.
पुलिस भी जांच में जुटी हुई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है ताकि महिला की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.
बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज से पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. लोग आत्महत्या की नीयत से यमुना में छलांग लगाते रहे हैं. कई लोग अब तक सिगनेचर ब्रिज से कूद कर आत्महत्या कर चुके हैं.
स्थानीय लोग लंबे समय से पुल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
फिलहाल पुलिस ने कहा है कि बचाव कार्य जारी है और महिला की तलाश में गोताखोर लगातार जुटे हुए है. महिला की पहचान का भी प्रयास किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आसपास रहने वाले लोगों से भी बातचीत की जारी है ताकि महिला का कुछ पता चल सके.