विधायक डॉ.अनिल गोयल ने किया कृष्णा नगर क्षेत्र का निरीक्षण, जलभराव और सीवर की समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली/एस.के.सिन्हा/एम.खान

पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. अनिल गोयल ने मंगलवार को घोंडली चौक से चंद्र नगर, शिवपुरी और जगतपुरी तक इलाके का व्यापक निरीक्षण किया.

इस दौरान शाहदरा साउथ जोन के उपायुक्त बादल कुमार, जल बोर्ड अधिकारी, डीएचओ, एमसीडी और दिल्ली पुलिस के अधिकारी, पार्षद संदीप कपूर, राजू सचदेवा सहित भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता बड़ी संख्या में मौजूद रही.

निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. गोयल ने क्षेत्रीय निवासियों के घर जाकर उनकी समस्याओं को नजदीक से समझा. लोगों ने उन्हें नाली जाम, टूटी सड़कें, सीवर की गड़बड़ियों और बरसात के दिनों में जलभराव जैसी गंभीर परेशानियों से अवगत कराया.

जनता की बात सुनने के बाद डॉ. गोयल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का निवारण तत्काल किया जाए और जनता को जल्द राहत मिले.

डॉ. गोयल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस क्षेत्र में कई वर्षों से विकास कार्यों की उपेक्षा हुई है, लेकिन अब ट्रिपल इंजन की सरकार (केंद्र, राज्य और निगम) के चलते इलाके की तस्वीर बदलने जा रही है.

उन्होंने कहा कि नालों और नालियों की निकासी के लिए स्थायी प्रबंध जरूरी है ताकि बरसात में जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सके. इसके लिए क्षेत्र के नालों को पीडब्ल्यूडी के बड़े नालों से जोड़ा जाएगा. जहाँ नई सीवर लाइन और ड्रेनेज सिस्टम की आवश्यकता होगी, वहां उसे प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा.

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि नालियों में प्लास्टिक और ठोस कचरा न डालें क्योंकि इससे अवरोध पैदा होता है और जलभराव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी, तभी इलाका साफ-सुथरा और स्वस्थ रह सकता है.

निरीक्षण के दौरान डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए विशेष टीम भी तैनात की गई थी. डॉ. गोयल ने अधिकारियों और क्षेत्रीय जनता को सक्रिय सहयोग के लिए बधाई दी और भरोसा जताया कि मिल-जुलकर काम करने से इलाके की सभी समस्याओं का समाधान जल्द हो सकेगा.

More From Author

यमुना विहार के पिज्जा हट में लगी आग, पांच लोग घायल

यमुनापार के जीटीबी अस्पताल और जीटीबी मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *