हर्ष विहार डबल मर्डर केस का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :-
दिल्ली पुलिस ने हर्ष विहार इलाके में हुए डबल मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद की हैं जिनका इस्तेमाल वारदात में किया गया था.

डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया की
पांच सितंबर की शाम प्रताप नगर सी ब्लॉक में अज्ञात बदमाशों ने सुधीर उर्फ बंटी और राधे प्रजापति पर गोलिया चलायी थी.

दोनों घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस ने तत्काल हत्या की धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम सबूत जुटाए और मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑपरेशन सेल और हर्ष विहार थाने की संयुक्त टीमों को लगाया गया.

एसीपी नंद नगरी सुरेंद्र सिंह राठी और एसीपी ऑपरेशन मांगेष गेडाम के पर्यवेक्षण में टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटीं. खुफिया जानकारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आखिरकार चार बदमाशों को दबोच लिया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चेतन्य तोमर उर्फ ताशु तोमर, प्रदीप भाटी, पवन भाटी उर्फ डग्गा और प्रमोद के रूप में हुई है.

पूछताछ में आरोपियों ने वारदात की बात स्वीकार कर ली और बताया कि हत्या की वजह मृतकों के साथ पुरानी रंजिश थी.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पवन भाटी पहले से ही हत्या की कोशिश और लूटपाट समेत नौ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.

पुलिस ने बरामद हथियारों को जांच के लिए भेज दिया है और वारदात के अन्य पहलुओं की छानबीन जारी है.

अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों ने हत्या की योजना सोच-समझकर बनाई थी, लेकिन संयुक्त टीम की तत्परता से उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया गया.

More From Author

यमुना का जलस्तर घटने के बाद बाढ़ पीड़ितों की याद आई सांसद मनोज तिवारी को

यमुना विहार के पिज्जा हट में लगी आग, पांच लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *