नई दिल्ली l एस.के.सिन्हा/एम.खान
राजधानी दिल्ली में यमुना की बाढ़ अब लगातार लोगों की जिंदगी निगल रही है. ताजा घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क फ्लाईओवर लूप के नीचे सामने आई, जहां पानी में मछली पकड़ने गए 16 वर्षीय मोहम्मद कैफ की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कैफ अपने दोस्तों के साथ लूप के नीचे बने गड्ढे में मछली पकड़ने गया था. इस दौरान उसका एक साथी अचानक डूबने लगा. कैफ ने हिम्मत दिखाते हुए दोस्त को बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को परिजनों को सौंप दिया. बाद में शव को शास्त्री पार्क कब्रिस्तान में दफनाया गया.
डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट आशीष गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की गई है और यह स्पष्ट हुआ कि हादसा मछली पकड़ते समय हुआ।
यह इस हफ्ते उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बाढ़ से हुई दूसरी बड़ी त्रासदी है. इससे पहले न्यू उस्मानपुर के गढ़ी मेण्डू गांव में 45 वर्षीय ओमवीर अपनी गाय को बचाने के प्रयास में बाढ़ के तेज बहाव में बह गए थे. गांव में बाढ़ आने की सूचना मिलते ही ओमवीर अपनी गाय को निकालने के लिए गया था, रास्ते में तेज बहाव की चपेट में वह आ गया. एनडीआरएफ और दिल्ली बोट क्लब की टीमों ने 36 घंटे की तलाश के बाद उनका शव दिल्ली बोट क्लब की टीम ने बरामद किया.
लगातार हो रही इन घटनाओं से बाढ़ प्रभावित इलाकों में दहशत और बढ़ गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि यमुना का जलस्तर अब तेजी से घट रहा है. पुराने लोहे के पुल पर पानी का स्तर जहां 207 मीटर से ऊपर पहुंच गया था, वहीं अब घटकर करीब 206 मीटर से नीचे चुका है. यमुना खादर के कई इलाकों से पानी भी उतरने लगा है.