यमुनापार में गाय को बचाने गया युवक बाढ़ में बहा, NDRF की टीम तलाश में जुटी

Yamunapaar Desk

नई दिल्ली :- उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बाढ़ का कहर लगातार लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी मेंडू गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां 45 वर्षीय ओमवीर नामक युवक गाय को बचाने के दौरान बाढ़ के तेज बहाव में बह गया. घटना को 48 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

पीड़ित परिवार के अनुसार ओमवीर और उसका परिवार गढ़ी मेंडू गांव में रहते हैं और मवेशी पालन उनका मुख्य व्यवसाय है. बुधवार सुबह करीब 9 बजे गांव में बाढ़ का पानी घुसने की खबर मिलने पर ओमवीर अपने मवेशियों को निकालने के लिए निकला.

इसी दौरान समाधि स्थल के पास ओमवीर खुद भी तेज बहाव की चपेट में आ गया और देखते ही देखते पानी में बह गया.

ओमवीर के परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

इसके बाद गुरुवार दोपहर एनडीआरएफ की टीम भी तलाशी अभियान में जुट गई, लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद अब तक ओमवीर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

इस हादसे के बाद ओमवीर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसकी पत्नी और बच्चे लगातार रो रहे हैं और उनकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है.

परिवारजन और गांव के लोग परेशान हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द तलाश पूरी करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ ने पूरे इलाके का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई घरों में पानी भर गया है और मवेशियों को बचाना बड़ी चुनौती बन गया है.

गांव के लोगों का कहना है कि ओमवीर मेहनती और जिम्मेदार इंसान था, जो हर मुश्किल वक्त में दूसरों की मदद करता था. बुधवार को भी जब मवेशी संकट में फंसे तो उसने बिना देर किए जान जोखिम में डाल दी, लेकिन खुद ही बाढ़ का शिकार हो गया.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ओमवीर की तलाश तेज की जाए और परिवार को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाए. इस दु:खद हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है और लोग लगातार सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.
ओमवीर की तलाश जारी है और परिजन अब भी उसकी सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं.

More From Author

भूमि पूजन के साथ श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ नें रामलीला महोत्सव की तैयारी शुरू

अरविंद केजरीवाल शास्त्री पार्क में बाढ़ राहत शिविर पहुंचे , व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *