एस.के.सिन्हा/एम.खान
नई दिल्ली :- श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ द्वारा आयोजित होने वाले श्री रामलीला महोत्सव 2025 का शुभारंभ मंगलवार को भूमि पूजन के साथ हुआ.
पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड में धार्मिक माहौल में संपन्न हुए इस आयोजन में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष महलोत्रा, साउथ शाहदरा के चेयरमैन राम किशोर शर्मा, पार्षद शशि चंदना, पूर्व विधायक नसीब सिंह, पूर्व निगम पार्षद अपर्णा गोयल, मंजु गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए.
भूमि पूजन के मुख्य यजमान विपिन गुप्ता रहे. जिन्होंने सपत्नीक पूजा-अर्चना की. इस दौरान कमेटी के चेयरमैन दलीप बिंदल के नेतृत्व में श्री हनुमान जी महाराज के विशाल ध्वज की स्थापना भी की गई.
मंच संचालन रजत रस्तोगी ने किया जबकि मंच सज्जा की जिम्मेदारी निर्माण मंत्री विकास बंसल ने संभाली. पूजा-अर्चना के बाद सभी श्रद्धालुओं को श्री गणेश प्रिय मोदक और फलों का प्रसाद वितरण किया गया.
केंद्रीय मंत्री हर्ष महलोत्रा ने भूमि पूजन को सफल आयोजन बताते हुए कमेटी को बधाई दी, वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घोषणा की कि विजयदशमी के अवसर पर देश-विदेश के तीरंदाज मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. नीलकंठ अपार्टमेंट के बच्चों ने नृत्य निर्देशिका उपशाना के नेतृत्व में आकर्षक नृत्य पेश किया जबकि लीला कलाकारों ने बंगला नृत्य शैली में महिषासुर वध की प्रस्तुति दी.
भूमि पूजन के साथ ही रामलीला मंचन की तैयारियां तेज हो गई हैं. कमेटी के प्रधान सुरेश बिंदल ने बताया कि बरसात को देखते हुए इस बार मैदान में वाटरप्रूफ टेंट लगाए जा रहे हैं, ताकि दर्शकों और कलाकारों को किसी तरह की परेशानी न हो. मंच सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल भी आरंभ हो चुकी है.
कमेटी के महामंत्री मितिन गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, उप कोषाध्यक्ष सतेन्द्र अग्रवाल, मंत्री मुकेश कौशिक और कार्यकारी प्रधान राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आयोजन को भव्य रूप देने के लिए पूरी टीम मिलकर तैयारी में जुटी हुई है.